Home » अंतर्राष्ट्रीय » लोकसभा में करारी हार से हताश और निराश है झामुमों के नेता ।।। भगत दयानंद

लोकसभा में करारी हार से हताश और निराश है झामुमों के नेता ।।।  भगत दयानंद

श्री बंशीधर नगर:(प्रशांत सहाय)
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से झामुमो के लोग हताश और निराश हैं। इसी हताशा में गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उक्त बातें स्टेशन रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नेता भगत दयानंद यादव ने कही। उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन को को हर विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली थी। भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र में विधायक भानू प्रताप शाही ने पार्टी को 54 हजार से लीड दिलाने का काम किया। जिसका परिणाम है की झामुमो के लोग हताश हैं। पार्टी में ही असंतोष उभर गया है। भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से ताहिर अंसारी, अनंत प्रताप देव और दीपक प्रताप देव अलग अलग चुनाव लड़ने के लिए कार्य शुरू कर दिए हैं। आगामी विधान सभा चुनाव में भानु प्रताप शाही 1 लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा की झामुमो की सरकार में सभी वर्ग के लोग त्रस्त हैं। सभी के साथ हेमंत सरकार ने वादाखिलाफी किया है। भगत ने कहा की इस सरकार में पदाधिकारियों से जबरन वसूली कराया जा रहा है। पदाधिकारी प्रेसर में काम कर रहे हैं। बेरोजगार युवा, पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी कर्मी, किसान, नौजवान मिलकर झामुमो को चुनाव में सबक सिखाएंगे। भाजपा 55 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। उक्त दौरान सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय, शहरी मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, रविन्द्र पासवान, सुधीर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश