अपनी सगी भाभी को टांगी से मार कर निर्मम हत्या किया था विजय उरांव ने।
प्रशांत सहाय।
श्री बंशीधर नगर: नगर उंटारी पुलिस ने जमीन बंटवारे विवाद को लेकर अपनी भाभी को टांगी से मार कर हत्या करने का मुख्य आरोपी विजय उरांव को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त किया है। गिरफ्तारी के जानकारी देते हुए नगर उंटारी थाने में प्रेस को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि 12 जुलाई 2024 को कुंबा खुर्द के अमर सराई टोला के विजय उरांव उम्र 22 वर्ष, पिता स्वर्गीय नरेश उरांव जमीन बंटवारे को लेकर अपनी भाभी रीना देवी उम्र 30 वर्ष, पति राजकुमार उरांव को टांगी से मार कर निर्मम हत्या कर दिया था। घटना के पश्चात नगर ऊंटरी थाना ने मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी जिसके अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर 16 जुलाई 2024 को संध्या 8:00 बजे धरती डोलवा विंधमगंज उत्तर प्रदेश से प्राथमिक अभियुक्त विजय उरांव को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त विजय उरांव ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है तथा चाचा लक्ष्मी उरांव के घर में घुसकर सोने का मंगलसूत्र , पैर का बिछिया, मोबाइल चोरी करने की बात को भी स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद अभियुक्त विजय उरांव तीन दिनों तक छुपा हुआ था उसके पास जब खाने पीने और अन्य सामग्री के लिए पैसा नहीं था तो अपने ही चाचा के घर में घुसकर तीसरे दिन उसने सोने का मंगलसूत्र , पैर की बिछिया, मोबाइल चोरी कर बिनामगंज के दुकान में मंगलसूत्र का बेचा जहां से उसे ₹3500 प्राप्त हुआ उसमें से कुछ राशि उसने खर्च कर दी बचे हुए कई 2100 रू एवं बेचा हुआ मंगलसूत्र ,एक मिंट ग्रीन रंग का रियल मी नर्जो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल जप्त किया गया है उन्होंने बतलाया कि अभियुक्त पर 162/ 24 कांड संख्या के अंतर्गत 103/BNS( बी एन एस) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जबकि चोरी करने के मामले में 164/ 24 कांडसंख्या के अंतर्गत 331(4)एवं 305/BNS के अंतर्गत मामला दर्ज कर अपराधी को न्यायालय में भेज दिया गया है ।पुलिस छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ,थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक , पु अ नि जितेंद्र कुमार , संदीप कुमार रवि एवं सशस्त्र बल शामिल थे

