Home » अंतर्राष्ट्रीय » अप्सरा लाइट होम डेकोरेटर का किया गया शुभारंभ।

अप्सरा लाइट होम डेकोरेटर का किया गया शुभारंभ।

श्री बंशीधर नगर:–( प्रशांत सहाय)नगर पंचायत क्षेत्र में हेंहो मोड़ के समीप अप्सरा लाइट होम डेकोरेट का शुभारंभ पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, भोजपुर गढ़ प्रमुख व झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सिद्धनाथ प्रसाद,बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा अप्सरा लाइट होम डेकोरेट खुल जाने से यहां लोगो को लाइट दूसरे शहरों से लेने नही जाना पड़ेगा उन्होंने कहा कि लाइट लेने के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता था लेकिन अब नगर ऊंटरी में सभी तरह का लाइट उपलब्ध है इसके लिये प्रोपराइटर बबलू खान को उन्होंने धन्यवाद दिया।झामुमो नेता दीपक प्रताप देव ने कहा कि अप्सरा लाइट होम डेकोरेट खुल जाने से यहां के लोगों को घर के होम डेकोरेट के लिये अब रांची एवं वाराणसी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा अब सभी तरह के लाइट एवं घर के होम डेकोरेट के लिये अन्य सामग्री अप्सरा होम डेकोरेट में उपलब्ध है बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे ने कहा कि अप्सरा होम डेकोरेट खुल जाने से यहां को लोगों को काफी सुविधा होगा।मौके पर मुक्तेश्वर पाण्डेय,अमरनाथ पांडेय,राकेश विश्वकर्मा,बिरेन्द्र कमलापुरी,इंदल सिंह,बंगाली सिंह,पप्पू सिंह,आनंद प्रकाश कमलापुरी,पूर्व सरपरस्त तस्लीम खान, सरपरस्त शमीम खान,सदर तौहीद खान,छोटेलाल सिंह,मनदीप कमलापुरी,भरत प्रसाद,मुन्ना खान,छोटन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश