
श्री बंशीधर नगर : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शिविर में कर्मियों के नहीं पहुंचने से नाराज झामुमो के लोगों ने बुधवार को गरबांध पंचायत सचिवालय में तालाबंदी कर दी। तालाबंदी की सूचना पर पहुंची बीडीओ अदिती गुप्ता ने लोगों को काफी समझाने व गुरुवार से व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का आश्वासन देने के कई घंटे बाद ताला खुलवाया।
गरबांध पंचायत के ग्रामीणों ने झामुमो के अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय को सूचना दिया की पंचायत सचिवालय पर आवेदन भरने के लिये बड़ी संख्या महिलाएं पहुंची हैं। लेकिन शिविर में कोई कर्मियों के नहीं पहुंचने के कारण कार्य ठप्प है। उन्होंने इसकी सूचना मोबाईल पर पदाधिकारियों को दी। लेकिन सकारात्मक जबाब नहीं मिलने से नाराज झामुमो कार्यकर्ताओं ने मुक्तेश्वर पांडेय के नेतृत्व में पंचायत सचिवालय में ताला बंद कर दिया तथा पदाधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
बीजेपी के इशारों पर काम कर रहे हैं पदाधिकारी : मुक्तेश्वर पांडेय
तालाबंदी के दौरान मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुये मुक्तेश्वर पांडेय ने कहा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं को सशक्त बनाने और सम्मान देने के लिये मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की है। प्राथमिकता के आधार पर इस योजना को पूरा करने के लिये गांव-गांव में शिविर लगाकर महिलाओं से आवेदन लेने का निर्देश सरकार ने दिया है।
महिला खेती बाड़ी छोड़कर इस योजना का लाभ लेने के लिये आवेदन देने आती हैं। लेकिन यहां कोई कर्मी नहीं हैं जिसके कारण काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा की पदाधिकारी से बात करने पर लगता है की वे इस योजना को लेकर उदासीन हैं। वैसे पदाधिकारी बीजेपी के इशारे पर पदाधिकारी काम कर रहे हैं, ऐसा नहीं होगा। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जायेगी।
उधर इस संबंध में बीडीओ अदिती गुप्ता ने तालाबंदी की सूचना पर पंचायत सचिवालय पहुंची। बीडीओ ने झामुमो नेताओं और महिलाओं को आश्वस्त किया कि गुरुवार से व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दिया जायेगा। जिसके बाद पंचायत सचिवालय का बंद ताला खोला गया। उधर गरबांध पंचायत सचिवालय में कर्मियों के नहीं पहुंचने की खबर मिलने पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मन्नू बाबा भी गरबांध पहुंचे।
उन्होंने आक्रोशित महिलाओं से बातचीत की। महिलाओं को इस योजना में हो रही परेशानियों को लेकर कहा की सरकार ने महिलाओं के लिये महत्वपूर्ण योजना शुरू की है। 21 से 49 वर्ष तक के हर महिला को इसका लाभ देना है। लेकिन निचले स्तर से कुछ परेशानी हो रही है।
पदाधिकारियों को इसे दूर करना होगा। उस मौके पर झामुमो नेता अमरनाथ पांडेय, पूर्व मुखिया सोहन उरांव, मुखिया सेबिस्तियानी केरकेटा, पारसनाथ यादव, नवीन प्रताप देव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
