Home » अंतर्राष्ट्रीय » भाजपा नेताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर पांच सूत्री मांग पत्र सौपा।

भाजपा नेताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर पांच सूत्री मांग पत्र सौपा।

बभनी खाड़ डैम में डूब कर मरने वाले तीनों किशोरो  के परिजनों को पांच पांच लाख सरकारी सहायता देने एवं सरकारी नौकरी देने कि मांग की है।

श्री बंशीधर नगर: (प्रशान्त सहाय)भाजपा नेताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर उंटारी से मिलकर पांच सूत्री मांग पत्र सौपा। अपने मांग पत्र में भाजपा नेताओं ने बभनी खाड़ डैम का तत्काल घेराबंदी करने ,बभनी खाड़ डैम में डूब कर मौत हो जाने वाले मृतक मनीष मिंज, पिता नंदू उरांव,मृतक चंद्रकांत उरांव पिता छोटू उरांव एवं मृतक सूरज उरांव पिता मांदेव उरांव सभी के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए सरकारी सहायता दिलाए जाने की मांग किया है। साथ ही भाजपा नेताओं ने मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी, डैम के पास दुर्घटना को रोकने हेतु सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की व्यवस्था ,बभनी खाड डैम के जर्जर डैम के फाटक का मरम्मत करने की मांग किया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि बभनी खाड़ डैम में बार-बार ऐसी घटना हो रही है परंतु प्रशासन और सरकार इस पर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। भाजपा नेता लक्ष्मण राम ने बताया कि पूर्व में भी हम सबों ने बभनी खाड़ डैम में सुरक्षा की व्यवस्था की मांग किया है जिसे अनदेखा कर दिया गया जिसके परिणाम स्वरुप बभनी खाड़ डैम में डूब के मरने वालो का सिलसिला जारी है। इससे पूर्व भाजपा नेताओं ने सभी मृतकों के घर जाकर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया ।साथ ही श्राद्ध के लिए खाद्य सामग्री परिजनों को उपलब्ध कराया। प्रतिनिधि मंडल में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम, अनिल चौबे,श्री बंशीधर नगर मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क ,ओबीसी मोर्चा लातेहार प्रभारी भगत दयानंद यादव ,विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, लालमोहन यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, बिपेश तिवारी ,सोनू गुप्ता, राजकुमार तिवारी ,सहित अन्यलोग उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश