



बंशीधर नगर :(प्रशान्त सहाय) स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में मध्यावकाश के बाद राखी बनाओ एवं मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में शिशु वर्ग कक्षा द्वितीय से पञ्चम ,बाल वर्ग कक्षा षष्ठ से अष्टम एवं किशोर वर्ग में कक्षा नवम और दशम के प्रतिभागी भैया-बहन भाग लिए। प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने इस अवसर पर भैया बहनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राखी बनाने से प्रतिभा का विकास होता है एवं बहनों द्वारा विभिन्न प्रकार के कलाकृतियों से युक्त मेहंदी बनाने की प्रतिस्पर्धा होती है। भैया बहन कई दिनों से तन्मयता पूर्वक दोनों प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे थे। शिशु वर्ग में 78 ,बाल वर्ग में 102 और किशोर वर्ग में कुल 69 भैया बहन सम्मिलित थे। सभी भैया बहन राखी निर्माण एवं मेहंदी लगाने की सामग्री घर से ही लाए थे। सभी प्रतिभागियों का स्थान निर्धारित कर दिया गया था। सभी निर्धारित समय में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किए। निर्णायक के रूप में पूर्व छात्रा प्रीति बाला एवं पल्लवी जोशी, आचार्या प्रियंवदा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में कौशलेन्द्र झा ,नंदलाल पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय,सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, प्रसून कुमार, अविनाश कुमार,अंकित जैन, रूपेश कुमार, उमेश कुमार, सत्येंद्र प्रजापति, नीरज सिंह, सुप्रिया कुमारी, नीति कुमारी, तन्वी जोशी, सलोनी कुमारी,नेहा द्वय आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
