Home » अंतर्राष्ट्रीय » धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार।

धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार।

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– भाई-बहन के प्रेम और प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से हर जगह रक्षाबंधन के गीत बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है.., भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना..की आवाज गूंजने लगी। बहनों ने अपने भाई की कलाई पर जहाँ प्रेम का धागा बांधा तो वहीं भाई ने भी अपनी बहन को रक्षा का वचन दिया। वही हिन्दू पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त को देखते हुए बहनों ने अपनी भाइयों को तिलक लगाया और मुँह मीठा करवाते हुए मिठाई खिलाई तथा आरती उतारी। इसके बाद भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान भाइयों ने जन्म जन्म तक सुख दुःख में साथ निभाने का वचन लिया। साथ ही बहनो को उपहार देकर हमेशा साथ निभाने का वादा किया। रक्षाबंधन को लेकर बहन अपनी व्यापक तैयारियां पूरी कर ली थी। बच्चाें में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला। रक्षाबंधन पर्व पर शिक्षक अविनाश सहाय ने कहा कि रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम के बंधन के रूप में मनाया जाता है। जब हम मोह और अहंकार को त्यागकर संपूर्ण पवित्रता के बंधन को स्वीकार करते हैं, तब ईश्वर सभी नकारात्मक प्रभावों से हमारी सुरक्षा करते हैं। वे हमें सुख, शांति और देवी प्रेम के अनुभव की प्राप्ति कराने का वचन देते हैं। यह त्योहार मन, वचन, कर्म से पवित्र रहने का शुभ संदेश देता है। इधर रक्षाबंधन को लेकर पूरे दिन शहरों में चहल-पहल रही। बहनों में अपनी पसंद के अनुसार राखी और मिठाइयों की खरीदारी की।

रक्षाबंधन पर्व क्यों मनाया जाता है…

रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम के बंधन के रूप में मनाया जाता है। जब हम मोह और अहंकार को त्यागकर संपूर्ण पवित्रता के बंधन को स्वीकार करते हैं, तब ईश्वर सभी नकारात्मक प्रभावों से हमारी सुरक्षा करते हैं। वे हमें सुख, शांति और देवी प्रेम के अनुभव की प्राप्ति कराने का वचन देते हैं। यह त्योहार मन, वचन, कर्म से पवित्र रहने का शुभ संदेश देता है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश