

बंशीधर नगर: (:प्रशांत सहाय)आरक्षण के मुद्दे को लेकर श्री बंशीधर नगर में विभिन्न संगठनों ने बंद का आह्वान किया। श्री बंशीधर नगर में बंद का आंशिक असर देखा गया। बंद करवाने के लिए बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर गए थे ।भवनाथपुर मोड़ एवम धुरकी मोड़ पर बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया जिससे गाड़ियों का आना जाना नहीं हो पाया वही बंद समर्थक दुकानों को भी बंद कराते दिखाई दिए।बहुजन समाज पार्टी के पंकज कुमार चौबे ने बतलाया के आरक्षण में किसी प्रकार का छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर व्यापक पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा उन्होंने बंद को पूरी तरह सफल बताया। पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने बंद को सफल बताते हुए कहा कि केंद्र के मोदी सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है जिसे झामुमो कभी पूरा होने नहीं देगा।उन्होंने कहा कि बंद में सहयोग करने के लिए सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद ।मौके पर मुक्तेश्वर पांडे, अमरनाथ पांडे, सूर्यदेव मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इसके पश्चात बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने श्री बंशीधर नगर दंडाधिकारी को अपनी मांग पत्र सौंपा ।
