Home » अंतर्राष्ट्रीय » प्रधानाध्यापकों को यू डाइस का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रधानाध्यापकों को यू डाइस का प्रशिक्षण दिया गया।

बंशीधर नगर  :(प्रशान्त सहाय) स्थानीय 10+2 उच्च विद्यालय नगर ऊंटारी के प्रशाल में नगर ऊंटारी स्थित सभी प्रा विद्यालय, उत्क्रमित प्रा विद्यालय, सभी म विद्यालय, उच्च विद्यालयके प्रधानाध्यापक की यू डाइस का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बीआरसी के कम्प्यूटर कौडिनेटर मुकेश कुमार के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दिया गया। इस मौके पर इंस्पायर आवार्ड प्रखंड नगर ऊंटारी नोडल अविनाश कुमार सहाय के द्वारा छात्र छात्राओं के पंजीकृत कराने सम्बंधित जानकारी दी गई। अविनाश कुमार सहाय ने कहा कि सभी म विद्यालय व उच्च विद्यालय के द्वारा 5 बच्चों का पंजीकरण कराने का आदेश विभागीय आदेश दिया गया है इसलिए 15 सितंम्बर तक सभी विद्यालय के प्राधानाध्यापक पंजीकरण करा लें । सिंहा ने कहा कि पंजीकृत कराने में कोई परेशानी होती है तो बीआरसी कौडिनेटर मुकेश कुमार से मिल कर पंजीकरण करा लें। इस कार्यक्रम के देखरेख प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन के द्वारा किया गया। इस मौके परबीआरपी प्रकाश कुमार सिंह सीआरपी संजय कुमार सिंह, शोभा कुमारी, बीरेंद्र प्रजापति, शक्तिदास सिन्हा प्रधानाध्यापक राजनाथ राम, अखिलेश प्रसाद, रमेश कुमार, उदय कुमार, बिनोद ठाकुर, अलीम अंसारी, अनूप कुमार विश्वकर्मा सहित सभी प्राधानधयापक उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश