Home » अंतर्राष्ट्रीय » अंजुमन कमेटी सदर तौहिद खान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

अंजुमन कमेटी सदर तौहिद खान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

श्री बंशीधर नगरः– (प्रशांत सहाय )जश्ने ईद मिलादुन्नबी धूम धाम और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र चेचरिया स्थित कर्बला के मैदान में मुस्लिम धर्मावलंबियों की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता अंजुमन कमिटी सदर तौहिद खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जश्ने ईद मिलादुन्नबी सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही जुलूस के दिन प्रोग्राम की अगुवाई अंजुमन कमिटी के निगरानी में पूरी होने की बात हुई। जुलूस प्रोग्राम को बेहतर बनाने और त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मो सद्दाम आलम को सदर,सरपरस्त मो शोएब आलम गुड्डू, सेक्रेटरी मो तुफैल खान, खजांची मो तनवीर आलम, सहित 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। नवनियुक्त सदर मो सद्दाम आलम ने कहा कि जिस उम्मीद व विश्वास के साथ लोगों ने मुझे जिम्मेदारी सौपा है उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों काफ़ी उत्साह हैं उन्होंने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस काफी भव्य तरीके से निकाला जाएगा। अंजुमन कमेटी सदर तौहिद खान ने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर नवनियुक्त पदाधिकारी को मुबारकबाद देता हूँ। मौके पर अंजुमन कमेटी के सरपरस्त शमीम खान, खजांची आजाद खान, समाजसेवी महमूद आलम सीनियर, मुन्ना खान, डॉ मेराजुदिन, फुलटून खान, खुर्शीद खान अख्तर खान, अजहरुल खान, इरफान खान, सलातीन खान, अरबाज खान, एहसान खान, अबुताज शहंशाह, राजू अंसारी, हसनैन खान, एजाज आलम,प्रिंस, गोलू आलम, आमिर सुभानी, अतिक आलम, जैद खान, तालिब खान, शेर मोहम्मद, शहजाद आलम सहित अन्य लोगों का नाम शामिल हैं।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश