
श्री बंशीधर नगर: (प्रशांत सहाय)श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी में स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल, कुपोषण उपचार केंद्र ,वृद्ध आश्रम, गुलाब हॉस्पिटल सहित अन्य स्थानो पर रोगियों ,बुजुर्गों एवं असहायों के बीच फल एवं खाद्य पदार्थों का वितरण किया ।मौके पर शाखा के उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव ने बतलाया कि सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर उंटारी मानव मात्र की सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत विकलांगों ,बृद्धो,असहायों के समीप जाकर समय-समय पर उन्हें सहयोग करते आया है। उनके साथ उनका अपना परिजन बनकर उनके कष्ट को हारने का काम करता आया है। इसी के अंतर्गत आज श्री सर्वेश्वरी समूह नगर उंटारी के द्वारा विभिन्न अस्पतालों ,वृद्ध आश्रमों, में जाकर लोगों के बीच एवं अन्य खाद्य पदार्थ जैसे बिस्कुट,ब्रेड,का वितरण किया और उनका हाल-चाल जाना ।
मौके पर शाखा के मंत्री आनंद जायसवाल ,संजीव कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री नागेंद्र प्रसाद, मनोज प्रताप देव, छोटू रंजन,सहित अन्य लोग उपस्थित थे
