

बंशीधर नगर:स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत के द्वारा जन भागीदारी के माध्यम से पर्यटक स्थल धार्मिक स्थल आदि तथा नदी तालाब छठ घाट आदि की सफाई की गई। जिसके अंतगर्त बाकी नदी के किनारे स्थित दोनों छठ घाटों की सफाई, बंशीधर मंदिर की सफाई, बाबा संत रविदास और बाबा अंबेडकर के परिसर की सफाई ,राजा पहाड़ी मंदिर की सफाई, काली मंदिर स्थित छठ घाट की सफाई, शारदा मंदिर स्थित पुरैनी पोखरा घाट की सफाई और उसके किनारे स्थित घाटों की सफाई की गई।मोके पर सिटी मैनेजर ने जल स्रोत एवं नदी घाटों पर गंदगी न फैलाने एवम सफाई रखने का अपील किया है।
