Home » अंतर्राष्ट्रीय » विकास भारती के द्वारा संचालित संपोषित समग्र ग्रामीण विकास योजना का समापन।

विकास भारती के द्वारा संचालित संपोषित समग्र ग्रामीण विकास योजना  का समापन।

मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए।

गारू:(भारत स्टार न्यूज़)  विकास भारती द्वारा एचडीएफ़सी बैंक के सहयोग से लातेहार ज़िले के गारू प्रखंड में विगत 3 वर्षों से चल रही ‘संपोषित समग्र ग्रामीण विकास योजना’ के समाप्ति पर गारू प्रखंड के कोटाम गाँव में 27 सितंबर, 2024 को “जनजातीय कृषक पंचायत” का आयोजन किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री,भारत सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान विकास भारती के सचिव पद्धश्री अशोक भगत के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

उक्त अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र गुमला, एचडीएफ़सी बैंक व बीआरएलएफ के द्वारा जीवंत प्रदर्शनी लगायी गई तथा स्वयं सहायता समूह की “लखपति दीदी” को सम्मानित किया गया। मोके पर केंद्रीय मंत्री शिव राज सिंह चौहान ने झारखण्ड के सुद्रवर्ती क्षेत्रों में विकास भारती के द्वारा बिभिन्न संघठनो के साथ मिलकर विकास की रौशनी इस क्षेत्र के हुनरमंद लोगो के बीच पहुचाकर उन्हें स्वावलंबन की ओर लेजाने के लिए बिकास भारती की प्रशंसा किया।

मोके पर विकास भारती के सचिव पद्धश्री अशोक भगत  ने बताया कि  इस परियोजना के माध्यम से 3 वर्षों में विकास भारती बिशुनपुर द्वारा लातेहार ज़िले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गारू प्रखंड के 20 गाँव में 30 कुआँ का निर्माण, 10 गाँव में 10 तालाब का निर्माण, 15 गाँव में सोलर आधारित सिंचाई, 6 गाँव में डीज़ल आधारित सिंचाई की व्यवस्था तथा स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर 20 गाँव में 40 स्वास्थ्य कैंप, हज़ारों फलदार व औषधीय पौधे सहित कई आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया गया।जिसके फलस्वरूप गाँव पूर्ण स्वावलंबन की ओर अग्रसर है।

कार्यक्रम में उपस्थित चतरा लोकसभा के सांसद  कालीचरण सिंह, पूर्व सांसद  सुनील सिंह, एचडीएफ़सी बैंक के पदाधिकारी, लातेहार ज़िला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती पूनम जी सहित अन्य अतिथिगण व गारू प्रखंड के 5000 किसान बंधु उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश