पंखराज साहब बाबा स्वर्गीय कार्तिक उरांव साइकिल रेस का आयोजन किया गया।

गुमला:(स्टार भारत न्यूज़) बिकास भारती बिसुनपुर के तत्वाधान में युवा विकास महोत्सव का समापन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ बिकास भारती के सचिव पद्धश्री अशोक भगत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झारखंड प्रांत संघ संचालक सच्चिदानंद जी ,पूर्व एमएलसी बिहार सरकार प्रवीण सिंह, बनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय पदाधिकारी कृपा सिंह ,बिहारी भगत, महेंद्र भगत ,ने दीप प्रज्वलित कर किया।
समापन समारोह केप्रथम दिवस कार्यक्रम के अवसर पर पद्धश्री अशोक भगत ने
धरती मापी चांद को साधा,
अब सूरज की बारी है।।
के उद्धघोष के साथ कहा कि
बिकास भारती का हमेशा से प्रयास रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रो के युवा,एवम युवतियों को सर्वांगिक विकास का अवसर प्रदान किया जाए एवं ग्रामीण क्षेत्र से अपने विभिन्न क्षेत्रों में देश एवं समाज के लिए बहुमूल्य योगदान देने वाले कर्मवीरों , देश के बीर सपूतो,समाज के प्रणेता, के सम्मान के लिए उनके याद में कार्यक्रम को आयोजित कर उनके द्वारा बतलाए गए रास्ते एवम संकल्प पर चलने का संकल्प लेने की प्रेरणा देने का कार्य करते आया है ।उन्होंने कहा कि विकास भारती ग्रामीण क्षेत्रों में उनके कौशल को निखार कर उन्हें स्वावलंबन बनाकर सशक्त भारत बनाने का प्रयास करता आया है।उन्होंने कहा कि सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करने के लिए विकास भारती जानी जाती है ।उन्होंने कहा कि युवा एवं युवतियों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना विकास भारती का मूल कर्तव्यों में शामिल है ।
उसी के अंतर्गत आज
विगत 36 वर्षों से विकास भारती बिशुनपुर द्वारा आयोजित पंखराज साहेब बाबा स्व० कार्तिक उरांव साइकिल रेस जो लोहरदगा से चिंगरी 54 किमी० तक का आयोजन बक्सीडीपा, लोहरदगा मैदान से आरंभ किया गया। यह साइकिल रेस लोहरदगा से प्रारंभ होकर घाघरा वाया बिशुनपुर होते हुए चिंगरी जतरा टाना भगत के स्मारक स्थल पर कार्यक्रम का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 300 बच्चे तथा 25 बच्चियों ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झारखंड प्रांत संघचालक श्रीमान सच्चिदानन्द जी, ने बिकास भारती के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा की विकास भारती ने दशकों से सशक्त भारत के निर्माण करने में अपनी महती भूमिका निभाती रही है । सुदूरवर्ती- ग्रामीण क्षेत्रों में विकास भारती कई जनकल्याणकारियों योजनाओं को संचालित करती आई है ,लोगों को जागरुक करते आई है ,जिसके बल पर भारत आज मजबूती से आगे बढ़ रहा है ।
मोके पर
श्री प्रवीण सिंह जी (पूर्व एमएलसी, बिहार सरकार), वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय पदाधिकारी श्री कृपा सिंह जी, श्री भिखारी भगत जी, श्री महेंद्र भगत जी सहित अन्य अतिथिगण, कार्यकर्त्ता बंधु उपस्थित थे।
