
श्री बंशीधर नगर: गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय श्री बंशीधर नगर में जिला महासचिव ओम प्रकाश चौबे के नेतृत्व में धूमधाम से गांधी जयंती मनाई गई। इस मौके पर जिला महासचिव ओम प्रकाश चौबे ने कहा कि आज 2 अक्टूबर है और न सिर्फ पूरा हिंदुस्तान बल्कि पूरी दुनिया बापू को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है। उनके महान विचारों संघर्ष और आजादी दिलाने में उनके बड़े योगदान को याद किया जा रहा है । महात्मा गांधी का जो सोच थी सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का वह आज हमें बहुत कुछ सिखाती है ।सेवा दल के मुख्य संगठक ईश्वरी चौधरी ने कहा कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सभी स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम होते हैं ताकि बच्चे गांधी जी के विचारों से रूबरू हो सके। प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद ने कहा कि गांधी जी के विचार को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नगर पंचायत के शहरी मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने गांधी जी का विचार जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है ।कार्यक्रम में मुनेश्वर शाह,सैयद अंसारी,मिथिलेश कुमार,विश्वजीत गुप्ता,नागेंद्र सिंह, छोटू विश्वकर्मा,नीरज कुमार, जावेद खान, दिलीप श्रीवास्तव ,मुस्ताक अहमद,आशीष जायसवाल, सुधीर सिंह, महेंद्र उरांव,अभिषेक यादव सहित अन्य मौजूद थे।
