Home » अंतर्राष्ट्रीय » गांधी जयंती के अवसर पर विकास भारती के नेतृत्व में सिंगबोगा मैराथन दौड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गांधी जयंती के अवसर पर विकास भारती के नेतृत्व में सिंगबोगा मैराथन दौड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भारत स्टार न्यूज़

नेतरहाट: (संवाददाता) : विकास भारती बिशुनपुर के तत्वाधान में विगत 36 वर्षों से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी जतरा टाना भगत जी के स्मृति में आदिम जनजातीय (पीवीटीजी) के लिए समर्पित 3 अक्टूबर 2024 को सिंगबोंगा मैराथन दौड़ [नेतरहाट से चिंगरी, 30 किमी०] तक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम प्रात: 09 बजे नेतरहाट आवासीय विद्यालय से प्रारंभ कर बनारी होते हुए चिंगरी ग्राम तक कुल 30 किमी० की दूरी का कार्यक्रम था। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में 630 बच्चे तथा 240 बच्चियों ने उत्साहित होकर बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस प्रकार कुल संख्या 870 रही।
बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पूरे रास्ते भर ग्रामीणों ने तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया।

इस मौके पर विकास भारती के सचिव पद्धश्री अशोक भगत ,समीर उरांव (पूर्व राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अ० ज० ज० मोर्चा भाजपा), सुदर्शन भगत (पूर्व सांसद, लोहरदगा), शिवशंकर ओराँव (पूर्व विधायक, गुमला), संतोष कुमार (प्रधानाध्यापक, नेतरहाट आवासीय विद्यालय), सहित पूरा विद्यालय परिवार, कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद थे। इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्म को प्रारंभ किया।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश