Home » अंतर्राष्ट्रीय » श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटारी में नवरात्र के सप्तमी दिवस के अवसर पर माता रानी का डोला (पालकी)भ्रमण कराया गया।

श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटारी में नवरात्र के सप्तमी दिवस के अवसर पर माता रानी का डोला (पालकी)भ्रमण कराया गया।

भारत स्टार न्यूज़

प्रशान्त सहाय(सवांददाता)

श्री बंशीधर नगर: श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटारी में सामूहिक नवरात्र के सप्तमी दिवस के दिन माता रानी का डोला (पालकी) आश्रम परिसर में भक्तों के द्वारा भ्रमण कराया गया। उक्त अवसर पर भक्तों में काफी हर्षोल्लास था। आश्रम के सदस्यों ने डोला भ्रमण के दौरान मां सर्वेश्वरी की जय हो का जयकारा लगाते हुए पूरे आश्रम परिसर में डोला(पालकी) सजाकर पूरे विधि विधान के साथ भ्रमण कराया। भ्रमण में नगाड़ा एवं शंख धवनी के बीच आश्रम परिसर का माहौल अति भक्तिमय था।जानकारी देते हुए शाखा के उपाध्यक्ष हेमंत दा ने बताया कि नवरात्र के सप्तमी के दिन सर्वेश्वरी समूह के सभी आश्रम में माता रानी का डोला का श्रृंगार कर पूरे परिसर में भ्रमण कराया जाता है और माता रानी , मां सर्वेश्वरी से यहां निवास करने वाले ,आने वाले, श्रद्धा रखने वाले एवं देश के लोगों के सुख ,समृद्धि की कामना किया जाता है। उन्होंने बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटारी में अघोरेश्वर महाप्रभु सरकार बाबा के द्वारा श्री यंत्र की स्थापना किया गया है जो इस क्षेत्र में अपने समय का पहला श्री यंत्र स्थापित मंदिर था। उन्होंने कहा कि पिछले सात दशकों से यहां सामूहिक नवरात्र का पाठ किया जाता है ।जिसमें माता रानी के सभी स्वरूपों का विधिवत पूजन किया जाता है। उन्होंने कहा की श्री सर्वेश्वरी समूह एक उदाहरण है जो भेदभाव ,उच्च _नीच, छुआछूत से ग्रसित समाज में श्री सर्वेश्वरी समूह भेदभाव रहित ,छुआछूत रहित सभी समाज के साथ एक जगह मिलकर सभी लोगों के सहयोग से पूजा एवं नवरात्र ऐसे बृहद कार्यक्रम को किया जाता है। उसी के अंतर्गत आज सप्तमी के दिन माता रानी के डोला का श्रृंगार कर पालकी को मंत्रों उच्चारण के बीच पूरे परिसर में भक्तों के द्वारा भ्रमण कराया गया है। मौके पर शाखा के मंत्री आनंद जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। उसके पश्चात संध्या में सार्वजनिक लंगर में सैकड़ो लोगों ने सप्तमी का प्रसाद प्राप्त किया।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines