श्री बंशीधर नगर :चुनाव आयोग के द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है। दो चरणों में चुनाव आयोजित किया गया है ।प्रथम चरण में 13 नवंबर को 43 सीट जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान किया जाएगा ।20 नवंबर के जिन 38 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होगी उनमें राजमहल, बोरियों ,बारहट , लिट्टीपारा ,पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जमा, जरमुंडी, मधुपुर, सरथ, देवघर, पो रैयाहाट, गोड्डा ,महागामा ,रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुव , गांडेय ,गिरिडीह ,डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो ,चंदन क्यारी, सिंदरी ,निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा ,सिलाली,खुजरी,में मतदान होगा।
