Home » अंतर्राष्ट्रीय » भवनाथपुर विधान सभा के लिए दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन नही किया।दूसरे दिन बिके पांच नामांकन पत्र।

भवनाथपुर विधान सभा के लिए दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन नही किया।दूसरे दिन बिके पांच नामांकन पत्र।

दो दिनों में कुल आठ नामांकन पत्र क्रय किए गए।

भारत स्टार न्यूज़ ( सवांददाता)

श्री बंशीधर नगर :झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के दूसरे दिन भवनाथपुर विधानसभा में कोई नामांकन नहीं हुआ पहले दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया था इस प्रकार से दो दिनों में कोई भी प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा नहीं किया है। दूसरे दिन कुल 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किया गया है।जिसमें महेश प्रसाद सिंह ,पिता स्वर्गीय कमलेशवर सिंह ,ग्राम पिपरी खुर्द थाना बिशुनपुरा,देवेंद्र कुमार प्रजापति ,पिता स्व अणेश प्रजापति ,ग्राम रपुरा थाना भवनाथपुर, वरुण बिहार, पिता ब्रह्मदेव राउत, ग्राम बुका थाना भवनाथपुर, पंकज कुमार ,पिता सुशील कुमार चौबे, ग्राम सिंघी ताली थाना भवनाथपुर, आदित्य कुमार गुप्ता, पिता सुरेंद्र गुप्ता ,ग्राम राजी थाना खरौंधी, के नाम शामिल है। पहले दिन 3 फार्म प्रत्याशियों के द्वारा खरीदा गया था जबकि दूसरे दिन 5 कुल मिलाकर अभी तक आठ लोगों ने नामांकन पत्र निर्वाचन पदाधिकारी भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर के कार्यालय से प्राप्त किया है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश