Home » अंतर्राष्ट्रीय » बी एल ओ ,सुपरवाइजर और पोल्लिंग व्यवस्था कर्मियों को उनके कार्यों एवं दायित्व के बारे में मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

बी एल ओ ,सुपरवाइजर और पोल्लिंग व्यवस्था कर्मियों को उनके कार्यों एवं दायित्व के बारे में मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

बंशीधर नगर 🙁भारत स्टार न्यूज) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गढ़वा के निर्देशानुसार, आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन के लिए रा. कृ. +2 नगर उन्टारी, बंशीधर में शनिवार को नगर उन्टारी अनुमंडल के सभी प्रखंडों का प्रशिक्षण दो पालियों मे संपन्न हुआ!
BLO सुपरवाईजर और पोल्लिंग व्यवस्था कर्मियों को उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में सभी BLO सुपरवाईजर और पोल्लिंग व्यवस्था कर्मियों को चुनाव के पूर्व, चुनाव के दिन और चुनाव के पश्चात के कार्यों के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। उन्हें मतदान से पूर्व व्यस्था तथा मतदाता जागरुकता, VIS, पोस्टल वैलेट, AMF + Assisting Polling Party, Poll day Time Management, dummy EVM के माध्यम से लोगों मे जागरूकता
, मतदान की शुरुआत से लेकर समाप्ति तक की प्रक्रिया सिखाई गई।

प्रशिक्षण में, चुनाव आयोग द्वारा जारी विभिन्न ऐप जैसे मतदाता सेवा पोर्टल, मतदाता हेल्पलाइन ऐप, सक्षम ऐप, और सी-विजिल ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के निर्देश दिया गया। तथा विस्तार से बताया गया, साथ ही, वेब कास्टिंग, एवं पोलिंग बूथ के लेआउट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।

इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से खरौंधी BDO उपस्थित रहे, मास्टर ट्रेनर प्रदीप श्रीवास्तव, अमित शुक्ला,अविनाश सिन्हा , वरुण चौबे, श्रीवत्स गर्ग, विकास पांडेय , सतीश चौबे, सुनील तिवारी, पांडेयसूर्यकांत शर्मा, प्रदीप कुमार और देवेंद्र कुमार सहित सभी मास्टर प्रशिक्षक उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश