Home » अंतर्राष्ट्रीय » अनंत एवं भानू ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया।

अनंत एवं भानू ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया।

अनंत प्रताप देव झामुमो प्रत्याशी एवं भानु प्रताप शाही भाजपा  प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।

भारत स्टार न्यूज़

बंशीधर नगर: नामांकन के चौथे दिन कुल चार लोगों ने नामांकन किया जिसमें झामुमो से अनंत प्रताप देव ,बीजेपी से वर्तमान विधायक भानु प्रताप शाही, निर्दलीय देवेंद्र कुमार प्रजापति ,निर्दलीय राहुल प्रसाद गुप्ता ,। भानु प्रताप शाही एवं राहुल प्रसाद गुप्ता ने दो-दो प्रति में नामांकन पत्र दाखिल किया। अनंत प्रताप देव के प्रस्तावक के रूप में दीपक प्रताप देव जबकि भानु प्रताप शाही के पहले प्रति में विक्रांत कुमार सिंह एवं दूसरे प्रति में राजीव रंजन तिवारी प्रस्तावक हैं।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश