ब्रेकिंग न्यूज़
झारखंड के राज्यपाल का विकास भारती बिशनपुर के केंद्रीय मुख्यालय में आगमन। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने श्री बंशीधर नगर के प्रसिद्ध मंदिर बंशीधर एवं राजा पहाड़ी का दर्शन एवं पूजन किया। सरस्वती विद्या मंदिर श्री बंशीधर नगर का  मैट्रिक का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट। आशुतोष चौबे ने 96.8  अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बना। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उचित संस्कार के साथ तनाव मुक्त शिक्षा प्रदान करना विद्यालय का लक्ष्य।  डॉक्टर अभिमन्यु कुमार सिंह विश्व संवाद केंद्र ने देवर्षि नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया। बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।
Home » अंतर्राष्ट्रीय » उत्तर प्रदेश से बिहार ले जा रहे हैं अवैध विदेशी शराब को पुलिस ने जप्त किया।

उत्तर प्रदेश से बिहार ले जा रहे हैं अवैध विदेशी शराब को पुलिस ने जप्त किया।

भारत स्टार न्यूज़।

श्री बंशीधर नगर: नगर ऊंटारी थाना ने बीती रात उत्तर प्रदेश से बिहार ले जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब के लगभग 2000 पाउच को जप्त किया है।थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय गढ़वा को सूचना प्राप्त हुई कि दो बोलेरो वाहन में अवैध विदेशी शराब लेकर बिन्धमगंज से गढ़वा की और बोलेरो आ रही है ।पुलिस अधीक्षक महोदय गढ़वा के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री बंशीधर के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित की गई ।गठित छापामारी दल के द्वारा बिलासपुर चेक पोस्ट में चेकिंग करना प्रारंभ किया तत्पश्चात बिंघमगंज की तरफ से दो बोलोरो वहां काफी तेजी से आए और बिलासपुर चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा एन एच 75 पर चेकिंग होता देख दोनों बोलोरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 01 पीएफ 0740 एवं बी आर 29 एम 1908 दोनों गाड़ी को वापस घुमा कर भागने लगे तो छापामारी दल के सदस्यों के द्वारा तीन व्यक्तियों को दौड़कर पकड़ लिया गया तथा दो व्यक्ति भागने में सफल हो गए। पकड़े तीनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर बताया कि गाड़ी के छत को मोडिफाइड करके नट बोल्ट से कसकर अवैध विदेशी शराब को रेणुकूट उत्तर प्रदेश से बिहार ले जा रहे थे। दोनों बोलोरो गाड़ी को बारीकी से जांच करने पर पाया कि गाड़ी के छत को काटकर मॉडिफाई किया हुआ एवं नट बोल्ट से कसा हुआ है तथा नट बोल्ट को खोलने पर गाड़ी का छत खुल गया और गाड़ी का छत कंटेनर बना हुआ है जिस पर अवैध विदेशी शराब ऑफिसर चॉइस 180 m l का पाउच करीब 2000 की संख्या में पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया ।उन्होंने बताया कि इसमें गिरफ्तार लोगों में नीतीश कुमार, नारायण साहनी एवं विवेक कुमार तीनों बिहार के रहने वाले हैं ।छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ,थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, संदीप कुमार रवि ,जितेंद्र कुमार, सुब्रत टुडू, नितेश श्रीवास्तव ,कौशल कुमार द्विवेदी शामिल थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

झारखंड के राज्यपाल का विकास भारती बिशनपुर के केंद्रीय मुख्यालय में आगमन।

गुमला: विकास भारती बिशुनपुर के केंद्रीय मुख्यालय बिशुनपुर, गुमला में झारखंड राज्य के महामहिम राज्यपाल श्रीमान संतोष गंगवार जी का