Home » अंतर्राष्ट्रीय » कमल ही खिला है,कमल ही खिलेगा। भानु प्रताप शाही।

कमल ही खिला है,कमल ही खिलेगा। भानु प्रताप शाही।

भानु प्रताप शाही ने गुरुवार को दो सेटों में नामांकन किया

भारत स्टार न्यूज़।

बंशीधर नगर :भवनाथपुर विधानसभा में कमल  खिला है और कमल ही खिलेगा उक्त बातें भानु प्रताप शाही में गुरुवार को नामांकन के पश्चात मीडिया से बात करते हुए कही। भानु प्रताप शाही ने कहा कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विकास और राज्य में हेमंत सोरेन गठबंधन की निकम्मी सरकार जो विकास विरोधी है उसे हटा कर साफ सुथरी ,सरकार का निर्माण करने के मुद्दा के साथ हम जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता आज स्वतःचुनाव लड़ रही है। वे हेमंत सोरेन की निकम्मी, विकास विरोधी युवा विरोधी, किसान विरोधी ,झारखंड की हेमंत गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा की विश्व के सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने मुझे जिस विश्वास के साथ भवनाथपुर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है मैं सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा उन्होंने झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव में झारखंड के निकम्मी सरकार को हटाना और साफ सुथरी सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ चुनाव मैदान में आया हूं। अटल बिहारी वाजपेई जी ने जिस विश्वास के साथ झारखंड का निर्माण किया था ।उसके लिए एक-एक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ,झारखंड वासी, झारखंड के विकास को आगे ले जाएंगे ।उन्होंने अनंत प्रताप देव और ताहिर अंसारी के एक साथ आ जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दो से तीन वाले ही नहीं 23 तक नंबर वाले भी अगर एक साथ आ जाए तो यहां कमल खिला है और कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के सरकार ने लोगों को केवल छलने का कार्य किया है, युवाओं को धोखा दिया गया है ,महिलाओं पर अत्याचार और कई घटनाएं बढ़ी है। यह सरकार सभी मुद्दों पर विफल है पूरी झारखंड में हेमंत सोरेन के हटाने और भाजपा लाने का माहौल बना हुआ है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश