

शिक्षक ने कहा की यह पिटाई तो अभी ट्रेलर है पूरी पिक्चर अभी बाकी है।
छात्र एवं उसके परिजन सदमे में।
बेहोश होने तक मारता रहा शिक्षक ने क्रूरता की हदे को पार किया।
बंशीधर नगर : मिलेनियम पब्लिक स्कूल में दीपक कुमार नामक छात्र की बेहरमी से पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। छात्र की पिटाई कोई और नहीं बल्कि स्कूल के ही शिक्षक के द्वारा की गई है। वह थाना क्षेत्र के जंगीपुर स्थित ब्लॉक मोड़ निवासी शंभू कुमार का पुत्र है। वह मिलेनियम पब्लिक स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र का है।
बताया जा रहा कि स्कूल के शिक्षक शोभित कुमार ने गाली देने के आरोप में छात्र की इतनी बेहरमी से पिटाई की कि वह बेहोशी की हालत में स्कूल के बेंच पर क्लासरूम में ही गिर गया। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। बदहवाश स्थिति में छात्र डरा सहमा घर पहुंचा। छात्र की पीठ और कान के पास छड़ी का निशान आ गया। घर वालों ने आनन-फानन में घायल छात्र को प्राथमिक इलाज कराया।
इसके बाद बच्चे ने घटना की पूरी जानकारी घर वालों को दी। उसके बाद बच्चे के माता पिता ने स्कूल के निर्देशक मुमताज राही से शिकायत की। लेकिन उन्होंने इस मामले को गंभीरता से ना लेते हुये संतोष जनक जवाब भी नहीं दिया। निर्देशक द्वारा मामले को रफा-दफा करने को कहा गया।
जिसके बाद परिजनों ने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। घटना के संबंध में छात्र दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार को वे स्कूल गये हुये थे। इसी बीच अपने क्लास के कुछ दोस्तों के साथ खेलकूद रहे थे। खेलकूद के क्रम में एक दोस्त ने उसे मार कर भागने लगा। इसी बीच दोनों के बीच नोंकझोंक होने लगी। इसे देख स्कूल के शिक्षक शोभित कुमार आये और दोनों छात्रों की पिटाई कर अलग कर दिये। शिक्षक ने दीपक को धमकी देते हुए कहा कि यह पिटाई तो ट्रेलर है पूरी पिक्चर अभी बाकी है।
बाद में शिक्षक ने दीपक कुमार को थप्पड़, केहूनी, डंडा व लात घुसा से बेहरमी से पिटाई कर दी। उधर मिलेनियम पब्लिक स्कूल के निदेशक मुमताज राही ने घटना की पुष्टि करते हुये कहा कि छात्र की पिटाई शिक्षक ने की है। इसकी जानकारी छात्र के परिजन व स्कूल में मिली है।
घटना के वक्त वे स्कूल में मौजूद नहीं थे।सामाजिक स्तर पर समझौता कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई करना गलत है। उधर पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
