
श्री बंशीधर नगर:भारत स्टार न्यूज़(प्रशान्त सहाय) श्री बंशीधर नगर की बेटी आरुषि चौबे ने घुड़सवारी के राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में चयनित होने में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार , पूरे बंशीधर नगर सहित गढ़वा जिला एवं अपने राज्य का नाम रौशन किया है। आरुषि राजस्थान के जोधपुर में जोधपुर पोलो एंड एक्सप्रेस क्लब इंस्टीट्यूट के द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान लाकर फाइनल में प्रवेश करने में सफलता प्राप्त की है । फाइनल प्रतियोगिता जनवरी 2025 में आयोजित होगी।आरुषि चौबे के पिता नित्यानंद चौबे बंशीधर नगर के जाने-माने एवं वरिष्ठ अधिवक्ता है। आरुषि चौबे की पढ़ाई झारखंड रांची के टोरियन वर्ल्ड स्कूल में पढ़ती है। इस सफलता पर आरुषि के पिता अधिवक्ता नित्या नन्द चौबे और माता अधिवक्ता लक्ष्मी चौबे ने बतलाया कि आरुषि शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है पढ़ने में हमेशा से अव्वल रही है साथ ही उसे खेलों में भी बहुत रुचि बचपन से रही है। हमेशा से उसका सपना रहा है कि खेल के माध्यम से देश में ओलंपिक मेडल लाने में कामयाबी पाए इसके लिए वह निरंतर मेहनत करती आई है।जिसके फल स्वरुप आज उसे इतनी बड़ी प्रतिस्पर्धा में चयन हुआ है ।आरुषि के चयन पर लोगों ने माता-पिता सहित परिवार के सभी लोगों को बहुत शुभकामनाएं दिया है और आरुषि के उज्जवल भविष्य की कामना की है। बताते चले कि प्रतियोगिता का आयोजन ट्रेन फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले किया गया था । राष्ट्रीय स्तर के प्रति स्पर्धा के लिए बालक एवं बालिका वर्ग से दो-दो का चयन किया गया ।अंदर 16 की इस प्रतियोगिता में 13 वर्ष की उम्र में आरुषि चौबे ने यह सफलता हासिल किया है । चयनित अन्य प्रतिभागियों में झारखंड के लोहरदगा के अक्षिता और बिहार के आनंद ,राजस्थान के जयदीप सिंह का नाम भी शामिल है। प्रतियोगिता में कई क्लब के सदस्य और आर्मी के जवान भी शामिल थे
वहीं आरुषि जूनियर टीम में शामिल थी आरुषि की सफलता पर उसके विद्यालय टोरियल वर्ल्ड स्कूल कि शिक्षकों एवं प्रबंधकों ने भी बधाई दिया है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

