Home » अंतर्राष्ट्रीय » नगर ऊंटारी में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर सत्येंद्र कुमार उर्फ सत्या पासवान नामक युवक का किया हत्या।

नगर ऊंटारी में अपराधियों  ने   दिनदहाड़े गोली मारकर सत्येंद्र कुमार  उर्फ सत्या पासवान नामक युवक का किया हत्या।

मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास।

मृतक का एक साथी  घटना स्थल से जान बचा कर भागने में रहा सफल। मृतक के साथी से पुलिस कर रही है पूछताछ।

बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर शहर के गोसाईबाग में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। मृत युवक की पहचान  उच्चरी गढ़वा निवासी सुरेश राम पासवान के पुत्र सत्येन्द्र कुमार उर्फ सत्या पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने मृत युवक के कमर से देशी कट्टा को बरामद किया है। साथ ही घटनास्थल से बाईक व आठ खोखा बरामद किया है। मृतक का  आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है। दिनदहाड़े ताबड़तोड़ आठ गोलियों की आवाज से शहर दहल उठा।

घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार गोसाईबाग में एक बाईक से दो लोग पहुंचे थे। एक बाईक पर सवार दो लोग लाईन होटल के समीप बाईक रोक कर एक बाईक में हवा लेने लगे तथा दूसरा गुटखा लेने के लिये गुमटी पर गया था। इसी बीच दूसरे बाईक पर भी दो अपराधी लाईन होटल के पास पहुंचे तथा बाईक खड़ा कर गुटखा लेने गये सत्येन्द्र कुमार को लक्ष्य साधते हुये ताबड़तोड़ गोली चला दी। जिससे सत्येन्द्र कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक भाग कर जान बचाया। घटना दोपहर लगभग सवा तीन बजे की बताई जा रही है। मृतक के पास से बरामद पर्स से उसका पैन कार्ड सहित अन्य कागजात पुलिस ने बरामद किया है।

फायरिंग करने के बाद जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक दोनों अपराधी बाईक पर सवार होकर उत्तर दिशा की ओर भाग निकले। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की तथा शव को कब्जे में लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी।

मृत युवक की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कमर से देशी लोडेड कट्टा एवं दो जिंदा गोली बरामद किया है। साथ ही आठ खोखा एवं एक ग्लैमर बाईक बरामद किया है। उधर घटना के बाद शहर में भय का माहौल व्याप्त है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश