
ऐसे आयोजन से बच्चों में प्रबंधन की क्षमता विकसित होती है। निर्देशक अलखनाथ पांडे।
प्रशान्त सहाय (सवांददाता,भारत स्टार न्यूज़)
बंशीधर नगर: स्थानीय आर. के.पब्लिक स्कूल, में फ़ूड फेस्ट का आयोजन विद्यालय के निदेशक अलख नाथ पाण्डेय के द्वारा फीता काटकर किया गया.इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्तर भारतीय ,दक्षिण भारतीय,चाइनीज,इटालियन, मैक्सिकन आदि व्यंजनों के 60 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे.इस अवसर पर निदेशक अलखनाथ पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में प्रबंधन की क्षमता विकसित करने में मदद मिलती है.फ़ूड फेस्ट में आये हुए अभिभावकों ने बच्चों के द्वारा बनाये गए व्यंजनों की खरीददारी की और जमकर लुत्फ़ उठाया.आयोजित फ़ूड फेस्ट में बच्चों ने अद्भुत पाक कला का प्रदर्शन किया साथ ही साथ व्यापार करने के गुर भी सीखे.सुबह से ही विद्यालय परिसर में कक्षा 3 से कक्षा 10 तक के प्रतिभागियों के उत्साह देखने लायक था.फ़ूड फेस्ट में ग्रुप A,B,C एवं D में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एल.के.ओझा ने बच्चों की हौसलाफजाई किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना किया.श्री ओझा ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को गणित,क्रय-विक्रय के नियम,लाभ-हानि ,अनुपात आदि के नियम भी सीखने को मिलते हैं.मौके पर आर. के.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रशासक पी.के.झा,विजय चौबे,विद्यालय के शिक्षक प्रशांत चौबे,अमर कुमार,रविकांत चौबे,प्रतिभा कुमारी,,प्रीति देवी एवं अभिभावकगण उपस्थित थे.
