Home » अंतर्राष्ट्रीय » प्रखंड कार्यालय के सभागार में विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।

प्रखंड कार्यालय के सभागार में विधिक जागरूकता  सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।

प्रशान्त सहाय (सवांददाता  ,भारत स्टार न्यूज़)

बंशीधर नगर : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष गढ़वा जिला विधिक सेवा प्राधिकार नलिन कुमार के निर्देशानुसार रविवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर ऊंटारी व्यवहार न्यायालय के एडीजे टू मनोज कुमार त्रिपाठी, एसीजेएम सह जिला विधिक सेवा समिति के प्रभारी सचिव अरविन्द कच्छप, मध्यस्थता अधिवक्ता संजय भारती एवं बीडीओ रौशन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

तत्पश्चात कार्यक्रम में पेंशन संबंधित 15, मनरेगा योजना से संबंधित 5, साईकिल वितरण 10 तथा जेएसएलपीएस के दीदीओं के बीच 10 लाख रुपये का चेक वितरण किया गया। उस मौके पर एडीजे टू मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर लगाने लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और सरकार की योजनाओं के साथ-साथ कानून से संबंधित लोगों को जानकारी देना है।

जैसे की डायन बिसाही के मामले से लोग दूर रहे तथा इस मामले में लोग फंसे नहीं जिससे कि कोई घटनाएं नहीं हो सके और उसे रोका जा सके। एसीजेएम सह जिला विधिक सेवा समिति के प्रभारी सचिव अरविन्द कच्छप ने जेएसएलपीएस की दीदीओ का हौसला बढ़ाया और कहा कि इतनी ठंढ के बाद भी शिविर में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये यह बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सभी लोग लाभ लें।

योजनाओं का लाभ लेने के लिये कुछ प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है पर इसका लाभ जरूर मिलता है। लोग कोशिश करें इसका बखूबी फायदा मिलेगा।उन्होंने कहा कि कोर्ट में सबसे ज्यादा मामले लड़ाई-झगड़ा से संबंधित आती है। कोशिश करें कि लड़ाई झगड़ा के मामले को आपस में बैठकर, गांव पंचायत के मुखिया के साथ बैठकर अपने बातों को रखकर मामले को सुलझाएं।

अगर मामला व्यवहार न्यायालय में भी आता है तो सबसे पहले मध्यस्थता से ही मामले को समाप्त करें।कार्यक्रम में प्रमुख उर्मिला देवी, प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक अनिल कुमार सिंह, जेएसएलपीएस के बीपीएम, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जेई, प्रखंड समन्वयक, बीडीसी, सभी मुखिया, जेएसएलपीएस के दीदीओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश