Home » अंतर्राष्ट्रीय » वर्तमान झारखंड सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है । लक्ष्मण राम

वर्तमान झारखंड सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है । लक्ष्मण राम


श्री बंशीधर नगर:-राज्य की हेमन्त सरकार ने विगत विधानसभा चुनाव में किये गये वायदे के अनुसार निर्धारित तिथि तक माता बहनों के खाते में मईया सम्मान योजना की राशि 2500 रुपये नहीं दे सकी.चुनावी घोषणा के अनुसार किसानों का धान 32 रुपये की जगह 23 रुपये प्रति किलो खरीदा जा रहा है,जो किसानों के साथ धोखा है.उक्त बातें भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही.उन्होंने कहा कि आज तक मईया सम्मान योजना की राशि माता बहनों के खाते में तो नही गया बल्कि 16 दिसंबर को रांची में जेएसएस सी सीजीएल के अभ्यर्थियों को लाठी डंडे से भइया योजना दिया गया.चुनाव के दौरान किसानों का धान 32 रुपये प्रति किलो खरीदने की घोषणा किया गया था लेकिन किसानों का धान 23 रुपये किलो खरीदना शुरू किया गया और दो दिनों में ही गोदाम भर जाने की बात कर धान का क्रय बन्द कर दिया गया,जबकि गोदाम का एक हिस्सा भी नही भरा है. चुनाव में किये वायदे के अनुसार आज तक 450 रुपये में गैस सिलेंडर लाभुकों को देने की योजना शुरू नही किया गया.उन्होंने कहा कि विधायक अनन्त प्रताप देव के द्वारा जिले के उपायुक्त को पत्र भेजकर नगर पंचायत क्षेत्र में चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने तथा जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरण की व्यवस्था करने को कहा गया था,लेकिन आजतक उनके बातों का कोई असर नही हुआ.शैलेश कुमार चौबे ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यदि साफ सफाई नही होने का पुरस्कार देने की बात हो तो पूरे झारखंड में श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र नम्बर वन साबित होगा.नगर पंचायत जनता के प्रति उदासीन है.नगर पंचायत क्षेत्र में जितना भी जलमीनार लगा है,उसमे आधे से अधिक बन्द पड़ा है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो आने वाले दिनों में जनता की समस्याओं को लेकर भाजपा आंदोलन के लिये बाध्य होगी.प्रेसवार्ता में भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष विकास पांडेय,कुमार कनिष्क,लालमोहन यादव,अनिल पासवान,संतोष चौबे,नन्हकू पासवान, नारद प्रजापति, अशोक सिंह,विवेकानंद पांडेय,सत्यनारायण पांडेय,विपेश तिवारी,जितेश्वर विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश