Home » अंतर्राष्ट्रीय » एमके इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक दिवस।

एमके इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक दिवस।

प्रशान्त सहाय ।

बंशीधर नगर : एमके इंटरनेशनल स्कूल ने कम ही दिनों में ऊंची मुकाम को हासिल किया है जिले ही नहीं राज्य स्तर पर गुणवत्ता युक्त शिक्षा बच्चों के सर्वांगिक विकास के लिए खेलकूद ,पेंटिंग, संगीत एवं अन्य एक्टिविटीज के माध्यम से पिछले कुछ ही वर्षों में एमके इंटरनेशनल स्कूल श्री बंशीधर नगर ने जिले और राज्य में एक ऊंचा मापदन प्रस्तुत किया है उक्त बातें एमके इंटरनेशनल स्कूल के तृतीय वार्षिक दिवस आयोजन के अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अभिमन्यु कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा।

श्री सिंह ने कहा कि जिस उद्देश्य से विद्यालय का स्थापना किया गया था आज यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि विद्यालय ने कम ही दिनों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा, आधुनिक तकनीक से बच्चों को पढ़ाए जाने का तरीका एवं सर्वाधिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ बेहतर खेल कूद की व्यवस्था कम ही दिनों में कर लिया है ।उन्होंने कहा कि फूली इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन करते हुए आज एमके इंटरनेशनल स्कूल ने छात्र-छात्राओं के बीच उच्च क्वालिटी का शिक्षण व्यवस्था प्रस्तुत किया है जिसके फल स्वरुप एमके इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे आज जिले ही नहीं राज्य स्तर पर भी नाम रौशन किया है। उन्होंने बताया कि एमके इंटरनेशनल स्कूल में 16/ 12/ 2024 से वार्षिक खेल का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें कि 21/ 12 /24 को खेल के अंतिम दिवस था ।स्कूल के सभी बच्चों को ग्रुप में बांट दिया गया जिसमें कि ग्रुप ‘ए’ नर्सरी – यूकेजी , ग्रुप ‘बी’ 1 -3 ,ग्रुप ‘सी’ 4-6 और ग्रुप ‘डी’ 7 – 10 के बच्चे सम्मिलित हुए। इस खेल उत्सव में बच्चों ने तरह-तरह के खेलों में भाग लिया जिसमें कि- लॉन्ग जंप, हाई जंप, ब्रॉड जंप ,डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, चेस, ड्राइंग, डांसिंग, सिंगिंग, स्पीच,क्यूज, निबंध, कहानी, कविता,मेमोरी थॉट आदि खेल कराया गया जिसमें सभी बच्चे उत्साह के साथ प्रतिभागी रहे। इस खेल में सभी बच्चों ने उत्साह के साथ प्रदर्शन किये तथा पुरस्कार भी प्राप्त किये। खेल के अंतिम दिवस में वॉलीबॉल, 200 मीटर दौड़, 400 मी. दौड़ तथा कबड्डी का आयोजन किया गया। जिसमें वॉलीबॉल में युवराज का टीम प्रथम स्थान पर तथा अभिज्ञ का टीम द्वितीय स्थान पर रहा। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सन हुसैन प्रथम स्थान पर ,दिव्यांशु राज द्वितीय स्थान पर तथा निर्भय कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में छात्रा दुर्गा कुमारी प्रथम स्थान पर ,आयुषी कुमारी द्वितीय तथा नरगिस नाज तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में छात्र अभिज्ञ सिंह प्रथम स्थान पर ,अल्ताफ रजा द्वितीय स्थान पर तथा युवराज तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में छात्रा मीनाक्षी कुमारी प्रथम स्थान पर, मानसी कुमारी द्वितीय स्थान पर तथा प्रीति कुमारी तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी में वैष्णवी टीम प्रथम स्थान पर तथा श्रे श्री टीम द्वितीय स्थान पर रही। अंत में विजेता विद्यार्थियों को हमारे स्कूल के अध्यक्ष डॉक्टर अभिमन्यु कुमार सिंह के द्वारा मेडलऔर सर्टिफिकेट मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। इस वार्षिक खेल को सार्थक बनाने में स्कूल के अध्यक्ष डॉक्टर अभिमन्यु कुमार सिंह, डायरेक्टर मिस्टर मनीष कुमार सिंह,प्रिंसिपल डॉक्टर रे रोज, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अमृता सिंह, गेम कोऑर्डिनेटर सौरव यादव ,पीला हाउस मास्टर जितेंद्र प्रताप यादव, ग्रीन हाउस मास्टर सुनील कुमार यादव, रेड हाउस मास्टर खुशबू प्रजापति तथा हाउस कैप्टन और स्कूल के सभी शिक्षक गण- विजय कुमार गुप्ता, हरेंद्र कुमार यादव, राजेश घोष, मैडमअदृश्य, कुमारी कंचन गुप्ता , पूजा गुप्ता, खुशबू सिंह, कुमारी मंगला पाल, रेणुका सिंह, सविता कुमारी, रीता जायसवाल, अंतिमा यादव, प्रिया कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश