

कार्यक्रम में फेडरेशन एवं स्थानीय सदस्यों को सम्मानित किया गया।


प्रशान्त सहाय।(सवांददाता भारत स्टार न्यूज़)
बंशीधर नगर:व्यवसाईयों को अपनी ताकत पहचानी होगी चेंबर की स्थानीय इकाई को एकजुट होकर समाधान के लिए पहल करना होगा उक्त बातें फेडरेशन आफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने श्री बंशीधर नगर में आयोजित चैंबर्स ऑफ कॉमर्स श्री बंशीधर इकाई के द्वारा आयोजित राज्य में व्यवसाइयों का योग्यदान एवम चुनौतियों विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि व्यवसाईयों को निर्भीक होकर अपना काम करना चाहिए किसी भी प्रकार की समस्या होने पर झारखंड फेडरेशन उनके साथ खड़ा है। उन्होंने उपस्थित व्यवसाईयों से टैक्स संबंधी जानकारी के लिए कार्यशाला का आयोजन का आश्वासन देते हुए कहा की टैक्स की जानकारी व्यवसाइयों को अवश्य होना चाहिए इसके लिए फेडरेशन एक कार्यशाला आयोजित करेगी। फेडरेशन के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कार्यक्रम में महिलाओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें रांची कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। वहीं चैंबर्स आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री श्री बंशीधर नगर इकाई के द्वारा फेडरेशन आफ झारखंड चैंबर्स आफ कमर्स इंडस्ट्री के अध्यक्ष को सम्मानित किया गया । साथ ही फेडरेशन के अन्य पदाधिकारी को चैंबर्स ऑफ कॉमर्स श्री बंशीधर इकाई की तरफ से सम्मानित किया गया एवम
चैंबर्स ऑफ कॉमर्स श्रीवंशीधर इकाई के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं बहुमूल्य योग्यदान देने वाले पदाधिकारीयो,सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष शंभू नाथ सौदागर, संरक्षक राम प्रसाद, रवि प्रकाश, उदय जायसवाल, सचिव गोपाल जायसवाल, कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, हृदय प्रसाद कमलापुरी,लवली आनंद, बबलू जायसवाल, राजीव कुमार सोनी, विद्याभूषण छोटू, दिलु चौबे ,विनोद कसेरा आनंद जायसवाल ,रंजन कुमार छोटू,अशोक कुमार ,धर्मचंद लाल अग्रवाल ,उमेश कुमार चाहत,भोलू कुमार,मिक्की जायसवाल,रूपेश जायसवाल, वीरेंद्र अग्रहरि, शालू कुमार, मनोज कुमार घुंघरू, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
