
बंशीधर नगर : भोजपुर गढ़ के प्रमुख सह झामुमो नेता दीपक प्रताप देव ने भवनाथपुर में आंदोलनरत विस्थापितों व मजदूरों के साथ खड़े होने व उनकी लड़ाई में साथ देने का एलान किया है। उन्होंने कहा जब तक मजदूरों का बकाया भुगतान व विस्थापितों को मुआवजा नहीं मिल जाता है तब तक किसी भी कीमत पर क्रशर प्लांट को कटने नहीं देंगे। वे गुरुवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इसे लेकर शुक्रवार को वे सेल ऑफिस जाकर क्रशर प्लांट की कटाई का काम रुकवा देंगे। श्री देव ने कहा कि सेल प्रबंधन मजदूरों के साथ नाइंसाफी कर रहा है। हमलोग मजदूरों एवं विस्थापितों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ हैं। मजदूरों और विस्थापितों के साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे और क्रशर कटिंग करने वालों को खदेड़कर दम लेंगे।
उन्होंने पूर्व विधायक भानू प्रताप शाही पर हमला बोलते हुये कहा कि भानू प्रताप ने विधायक रहते हुये दस करोड़ रुपये में क्रशर प्लांट का सौदा किया है। दस करोड़ रुपये लेकर क्रशर प्लांट का टेंडर कर के कटिंग शुरू कराया गया है। श्री देव ने कहा कि अब क्रशर प्लांट किसी सूरत में नहीं कटेगा। यहां से क्रशर प्लांट किसी भी हालत में नहीं जायेगा। बकौल दीपक प्रताप यदि क्रशर प्लांट से लोहे का एक टुकड़ा भी बाहर जायेगा तो मेरी लाश पर जायेगा।
उन्होंने कहा कि यहां के मजदूरों को मजदूरी मिले और यहां पर जो विस्थापित परिवार हैं जिनको जमीन का मुआवजा नहीं मिला है, उनकी जमीन वापस हो। श्री देव ने कहा कि विधायक अनंत प्रताप देव मजदूरों एवं विस्थापितों के साथ हैं। इसे लेकर वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज मिले हैं। सकारात्मक जवाब मिला है। उन्होंने कहा कि जल्द ही समाधान हो जायेगा।
उस मौके पर संतोष कुमार दूबे, मनोज कुमार गुप्ता, दीपू कुमार गुप्ता, बसंत यादव, आशीष यादव, मेवा गुप्ता, बिकु कुमार मौजूद थे।
