Home » अंतर्राष्ट्रीय » विधायक अनंत प्रताप देव ने मृतक सुखराज कोरवा की पत्नी को चार लाख रुपया का चेक प्रदान किया

विधायक अनंत प्रताप देव ने मृतक सुखराज कोरवा की पत्नी को चार लाख रुपया का चेक प्रदान किया

भारत स्टार न्यूज़

प्रशान्त सहाय(सवांददाता)

धुरकी : विधायक अनंत प्रताप देव एवं रेंजर प्रमोद कुमार ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के कदवा उर्फ लिखनीधौरा गांव में पहुंचकर मृतक सुखराज कोरवा की पत्नी को वन विभाग की ओर से मुआवजे के रूप में चार लाख रूपये का चेक प्रदान किया। यहां बताते चलें कि सुखराज कोरवा की मौत गत अगस्त महीने में हाथियों के कुचलने से हो गई थी। उस मौके पर विधायक अनंत प्रताप देव ने मृतक सुखराज कोरवा की पत्नि व परिजनों से मिलकर उनकी मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि हाथियों के गांव में प्रवेश करने और प्रतिवर्ष दो तीन लोगों की जान लेने की घटना अत्यंत ही चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि हाथियों की झुंड के द्वारा इलाके में लगातार मकान ध्वस्त व फसलों को नष्ट कर दिया जाता है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वन विभाग से जिन्हें क्षतिपूर्ति नहीं मिला है उन्हें भी शीघ्र मुआवजा दिलाएंगे। उस मौके पर प्रमुख शांति देवी, मुक्तेश्वर पांडेय, प्रदीप सिंह, भरत प्रसाद, महमूद आलम सीनियर, फाॅरेस्टर प्रमोद यादव, पूर्व जिप सदस्य जानकी सिंह, संदेश गुप्ता, लक्ष्मण यादव, बीडीसी कृष्ण कुमार सिंह, मुखिया रघुनाथ सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता, रामकिशुन कोरवा, प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, कमलेश सिंह गोड़, एखलाक अंसारी, एहसान अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश