Home » अंतर्राष्ट्रीय » विकास भारती विशुनपुर ने वैज्ञानिक पद्धति से मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

विकास भारती विशुनपुर ने वैज्ञानिक पद्धति से मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

भारत स्टार न्यूज़

प्रशान्त सहाय,(सवांददाता)

गुमला: विकास भारती बिशुनपुर, गुमला के अंबेडकर सभागार में आयोजित वैज्ञानिक पद्धति से तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का असयोजन किया गया। उक्त अवसर पर विकास भारती के सचिव पद्यश्री अशोक भगत ने कहा की विकास भारती हमेशा से सरकार के साथ मिलकर सुद्रवर्ती इलाकों में आदिवासी एवं समाज से कटे वंचित लोगों के बीच रोजगार सृजन जैसे कार्यक्रम को आधुनिकता के साथ चलाते आया है ।आधुनिक संसाधनों के साथ कैसे इस क्षेत्र में रोजगार सृजन किया जाए जिससे इस क्षेत्र में रह रहे आदिवासी, पिछड़े एवं समाज से कटे हुए वंचित लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके उसी के अंतर्गत विकास भारतीय बिशनपुर के द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।इस कार्यक्रम को सिद्ध सिद्दोकान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड रांची के द्वारा प्रायोजित है। जिससे क्षेत्र के लोगों को मधुमक्खी पालन के द्वारा स्वावलंबी बनाना इसका उद्देश्य है। मौके पर सिद्धकोफेड के वरिष्ठ सलाहकार कुमार सौरभ ,विकास पदाधिकारी बिंदेश्वरी शर्मा, विकास भारती के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत ,पंकज सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉक्टर संजय कुमार सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश