Home » अंतर्राष्ट्रीय » श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटारी के द्वारा 101 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।

श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटारी के द्वारा 101 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।

श्री बंशीधर नगर: श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी के सदस्यों के द्वारा आश्रम परिसर में वृद्ध,असहाय,विकलांग, के बीच 101 कंबल का वितरण किया गया ।मौके पर श्री सर्वेश्वरी समूह के सदस्यों ने विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात अघोरेश्वर महाप्रभु एवं गुरु पद बाबा संभव राम जी का आरती कर कंबल वितरण प्रारंभ किया। मौके पर शाखा के उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया गया है। इसके पूर्व 25 दिसंबर को भी 151 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया था।साथ ही अन्य स्थानों पर जाकर समूह के सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच कंबल दिया ।उसी के अंतर्गत आज 12 जनवरी को समूह के सदस्यों के द्वारा 101 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह का प्रथम लक्ष्य मानव मात्र की सेवा करना है । अघोरश्वर महाप्रभु के द्वारा 1961 में श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना के पश्चात अनवरत मानव मात्र की सेवा कार्यक्रम आयोजित होते रहा है। इसी के अंतर्गत समूह शाखा श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी के द्वारा समय-समय पर कंबल वितरण, रोगियों के बीच जाकर फल फूल का वितरण, सफाई के लिए तालाबों,कूपों अन्य जलस्रोतों की सफाई एवं आसाध्य रोग के रोगियों के लिए उपयुक्त इलाज, मिर्गी कैंप का आयोजन जैसे अन्य कार्यों को निरंतर करते आ रही है। उन्होंने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह लोगों के बीच व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का आह्वान करता है। नशाखोरी, जुआ ,छुआछूत, दहेज प्रथा ,जैसे सामाजिक कुरीतियों को मिटाकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा जिला के वरिष्ठ अधिवक्ता साकेत देव ने कहा कि सर्वेश्वरी समूह जन सेवा के रूप में अग्रणी भूमिका निभाते आया है। श्री सर्वेश्वरी समूह के सदस्य वैसे जगह जाकर कार्य करते हैं जहां पर असहाय ,वृद्ध, विकलांग का कोई शुद्ध लेने वाला नहीं होता है वैसे जगह श्री सर्वेश्वरी समूह के सदस्य पहुंचकर उनका सेवा करते हैं और उन्हें जरूरत की चीज प्रदान करते हैं। मैं हमेशा से देखे ते आया हूं श्री सर्वेश्वरी समूह जन सेवा के कई कार्यक्रम आयोजित करते रही है ऐसे समूह से हम सबों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है । मौके पर उनकी पत्नी उपस्थित थी कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज प्रताप देव नागेंद्र राम संजीव कुमार सिंह राजेंद्र यादव प्रशांत सहाय नवनीत कुमार सिंह अनूप कुमार सिंह सहित अनुलोक उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश