ब्रेकिंग न्यूज़
झारखंड के राज्यपाल का विकास भारती बिशनपुर के केंद्रीय मुख्यालय में आगमन। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने श्री बंशीधर नगर के प्रसिद्ध मंदिर बंशीधर एवं राजा पहाड़ी का दर्शन एवं पूजन किया। सरस्वती विद्या मंदिर श्री बंशीधर नगर का  मैट्रिक का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट। आशुतोष चौबे ने 96.8  अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बना। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उचित संस्कार के साथ तनाव मुक्त शिक्षा प्रदान करना विद्यालय का लक्ष्य।  डॉक्टर अभिमन्यु कुमार सिंह विश्व संवाद केंद्र ने देवर्षि नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया। बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।
Home » अंतर्राष्ट्रीय » विकास भारती के स्थापना दिवस के अवसर पर किसान मेला सह सांस्क़ृतिक उत्सव का आयोजन।

विकास भारती के स्थापना दिवस के अवसर पर किसान मेला सह सांस्क़ृतिक उत्सव का आयोजन।

विकास भारती गांव के  अंतिम व्यक्ति के विकास के साथ जुड़ा हुआ है हरे कृष्णा सिंह।

लातेहार:विकास भारती बिशुनपुर के 42 वॉ  स्थापना दिवस के अवसर पर किसान मेला सह सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन विकास भारती बिशुनपुर के 42वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर लातेहार प्रखंड ग्राम – कोने में आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दिप प्रज्वलित सह नीलाम्बर पीताम्बर मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया । कार्यक्रम में विकास भारती के सचिव पदमश्री डॉ अशोक भगत ने किसान ,युवा और महिलाएं स्वालंबन स्वरोजगार से कैसे जुड़े इस दिशा में संस्था द्वारा कई प्रकार के कार्य किये जा रहे हैं और लोग इससे जुड़कर कार्य भी कर रहे हैं । विवेकानंद जी के जीवन परिचय एवं उनके द्वारा राष्ट्र के युवाओं का कर्तव्य जीवन का लक्ष्य के प्रति विचारों से भी उपस्थित युवाओं को अवगत कराएं। विकास भारती बिशुनपुर के द्वारा मकर संक्रांति से विकास भारती बिशुनपुर का 42वां वर्षगाँठ मनाया जा रहा है । गाँव के युवाओं को कौशलयुक्त सह स्वालंबन ,शिक्षा स्वरोजगार के क्षेत्र में पीछे 42 वर्षों से लगातार संस्था कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिंह ने विकास भारती के कार्यों की सहराना करते कहा की शिक्षा ,प्रशिक्षण ,स्वास्थ्य ,और कृषि के क्षेत्र में बहुत ही जनकल्याणकरी कार्य कर रहे हैं । पूर्व विधायक श्री हरिकृष्ण सिंह जी ने कहा कि विकास भारती गांव के अंतिम व्यति का विकास कैसे हो इस सोच के साथ जब उग्रवादियों का प्रभाव था उस समय से कार्य कर रही है ।और लोग उसका लाभ ले रहे हैं । कार्यक्रम ग्राम समिति कोने के माध्यम से किया गया ।अध्यक्ष कोमल सिंह सचिव संतोष सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण अपना फसल का प्रदर्शनी लगाये साथ ही सभी किसानों को कृषि औजार से पुस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन धनंजय कश्यप ने किया।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

झारखंड के राज्यपाल का विकास भारती बिशनपुर के केंद्रीय मुख्यालय में आगमन।

गुमला: विकास भारती बिशुनपुर के केंद्रीय मुख्यालय बिशुनपुर, गुमला में झारखंड राज्य के महामहिम राज्यपाल श्रीमान संतोष गंगवार जी का