
वार्ड नंबर 5 एवं 6 में गरीबों के बीच कंबल वितरण किया।
प्रशान्त सहाय।
श्री बंशीधर नगर : विधायक अनंत प्रताप देव के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मनु बाबा ने बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के नयाखाड़ एवं 6 के जंगीपुर के उरांव टोले में दो सौ गरीब एवं असहायों के बीच कंबल का वितरण किया। उस मौके पर मानवेंद्र प्रताप देव ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार गरीबों किसानों की सरकार है। सरकार गरीबों एवं वंचितों के लिये कई कल्याणकारी योजना चला रही है।
ऐसे में सभी लोग योजनाओं का लाभ अवश्य उठायें। उन्होंने लोगों से कहा कि आपने मेरे पिता अनंत प्रताप देव को जो आशीर्वाद देकर विधायक बनाया है उसके लिये आप सभी का आभार व्यक्त करने आपके बीच आया हूं। श्री देव ने कहा कि विधायक के निर्देश पर कड़ाके की ठंढ से बचने के लिये जरूरतमंद को घर घर जाकर कंबल उपलब्ध करा रहे हैं। जल्द ही विकास योजनाओं को भी आपके द्वार तक पहुंचाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि नगर गढ़ परिवार आज तक स्वार्थ की राजनीति नहीं किया है। बल्कि लोगों को अपना परिवार माना है। उस मौके पर झामुमो के अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, झामुमो नेत्री किरण देवी, सुधीर प्रसाद, गरबांध के पूर्व मुखिया सोहन उरांव, धर्मेंद्र कुमार, वार्ड 5 के वार्ड पार्षद सामवेल तिर्की, संतोष मेहता, पूजा देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
