
प्रशान्त सहाय
फाइनल में सोनडीहा ने पिपरडीह को हरा कर कप पर कब्जा किया।
बंशीधर नगर : प्रखंड के पिपरडीह गांव के सोनपुरा मैदान में पिपरडीह प्रीमियम क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच गुरुवार को आयोजित किया गया। टूर्नामेंट का फाईनल मैच सोनडीहा व पिपरडीह टीम के बीच खेला गया। 12-12 ओवरों के खेले गये मैच में पिपरडीह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 10 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाया। जबाबी पारी खेलने उतरी सोनडीहा क्रिकेट टीम ने 6 विकेट के नुकसान 66 रन बनाकर कप पर कब्जा जमा लिया। विधायक अनंत प्रताप देव ने विजेता व उप विजेता टीम को कप प्रदान किया।
उस मौके पर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है। खेल स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बेहतर है। उन्होंने कहा कि खेल में जीत हार होते रहती है। जो हारता है वह कल जीतता भी है इसलिये हारे हुये टीम को निराश नहीं होना चाहिये बल्कि और बेहतर खेलने का प्रयास करना चाहिये। श्री देव ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी झारखंड ही नहीं बल्कि दुनिया में नाम रौशन किया है। उन्होंने पिपरडीह एवं सोनडीहा के खिलाड़ियो से बेहतर खेल का प्रदर्शन कर झारखंड में नाम रौशन करने की अपील की।
साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पिपरडीह पंचायत में जो भी वादे किये गये हैं उन सभी वादों को पूरा किया जायेगा। मुखिया उषा देवी ने भी दोनों टीम के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर झामुमो नेता अमरनाथ पांडेय, अमर राम, सुदेश्वर राम, अजित सिंह, भगवान राम, मंटू दुबे, भरत प्रसाद, पिंटू सिंह, सूर्यदेव कुमार, अध्यक्ष सुधीर कुमार चंद्रवंशी, रंजन कुमार, हर्षित कुमार, रोहित, प्रिंस, प्रेम, रामकेश, रोहन, सुनील, रंजित सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
