Home » अंतर्राष्ट्रीय » शिक्षक संघ ने विधायक अनंत प्रताप देव का सम्मान समारोह आयोजित किया

शिक्षक संघ ने विधायक  अनंत  प्रताप देव का सम्मान समारोह आयोजित किया

प्रशान्त सहाय।

बंशीधर नगर : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से रविवार को यहां प्लस टू हाईस्कूल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक अनंत प्रताप देव को सम्मानित किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय सहित अन्य लोगों ने विधायक को अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक अनंत प्रताप देव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुये कहा कि शिक्षक का स्थान समाज में श्रेष्ठ होता है। शिक्षक समाज का आईना होते हैं।

भविष्य का निर्माण करने वाले शिक्षकों की कोई भी समस्या उन्हें मालूम चलेगी तो उन्हें तत्काल दूर करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी वे शिक्षक समाज के हर समस्या को लेकर तत्पर रहे हैं। आगे भी कोई समस्या आयेगी तो उसे दूर किया जायेगा। उन्होंने मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल अनिल विश्वकर्मा को लेकर कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। विभाग से मांग करते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द निलंबन मुक्त करते हुये मिडिल स्कूल का प्रभार दिया जाय। विधायक ने संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिये धन्यवाद किया।

डीईओ कैसर रजा ने कहा कि समाज में शिक्षक का अलग स्थान होता है। शिक्षक को कोई समस्या ना आये इसका वे विशेष ख्याल रखते हैं। शिक्षक संघ जो भी समस्या बताता है उसे शीघ्र दूर करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि अनिल विश्वकर्मा का निलंबन जल्द खत्म होगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि कमलेश्वर पांडेय ने कहा कि आज हम लोग के लिये गौरव का क्षण है। क्योंकि शिक्षकों के साथ हमेशा साथ निभाने वाले विधायक अनंत प्रताप देव को सम्मानित करने का मौका मिला है।

वहीं उन्होंने सभी शिक्षकों को आश्वस्त किया कि विधायक शिक्षकों की हर समस्या को दूर करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम परीखा सिंह व संचालन कमलेश पांडेय ने किया। इस दौरान गदाधर पांडेय, रामानंद पांडेय, विंध्याचल शुक्ल,खुशदिल सिंह, राजनाथ राम, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, राजेश कुमार, रामलला मिश्रा, भूपेंद्र प्रताप देव, हृदय गुप्ता, शिवनारायण चौबे, राकेश चौबे, सतीश चौबे, राजीव दुबे, महेंद्र सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, बबलू सिंह, सीताराम जायसवाल, भरत प्रसाद, रमेश प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश