Home » अंतर्राष्ट्रीय » सरस्वती विद्या मंदिर में निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

सरस्वती विद्या मंदिर में निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।


श्री बंशीधर नगर,: स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में अग्रगति इंडिया रामगढ़ के स्वजन्य से संचालित वित्तीय साक्षरता केंद्र सगमा द्वारा चयनित 60 बच्चों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध का विषय “वित्तीय जागरूकता एवं आवश्यकता” अधिकतम 900 शब्दों में निर्धारित था। प्रधानाचार्य रविकांत पाठक व जनार्दन प्रसाद यादव ने इसकी महत्ता के विभिन्न पहलुओं पर वर्णन करते हुए कहा कि इस निबंध प्रतियोगिता से बच्चों में लेखन कौशल में वृद्धि होती है।
निबंध प्रतियोगिता को संपन्न कराने में वित्तीय साक्षरता केंद्र के प्रखंड समन्वयक जनार्दन प्रसाद यादव और प्रशिक्षिका ऐसून खातुन मुख्य भूमिका में रहे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश