

प्रशान्त सहाय।
विन्धमगंज़:उड़ीसा के राउलकेला निवासी रक्तिम पुजारी की मृत्यु उत्तर प्रदेश के बिन्धमगंज थाना अंतर्गत शर्नीचर बाजार फुलवार के समीप दुर्घटना में हो गए रक्तिम पुजारी सहित 6 लोग i 10 (आई टेन) कार में सवार होकर उड़ीसा के लिए जा रहे थे।दुर्घटना में बचे पांच लोगों को bhu रेफर कर दिया गया है।सभी गंभीर है।बताया जाता है कि दुद्धी के तरफ से आई टेन पर सवार 6 लोग राउलकेला उड़ीसा जा रहे थे । फुलवार शनिचर बाजार के समीप विपरीत दिशा से आ रही बस में टक्कर हो जाने के कारण इसमें सवार रक्तिम पुजारी की मौत घटना स्थल पर हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर विंधमगंज थाना के पुलिस ने पहुंच कर घायलों को कार से बाहर निकाला । सभी घायलों को बि एच यू रेफर कर दिया गया है।
