ब्रेकिंग न्यूज़
Home » अंतर्राष्ट्रीय » श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटारी में बृद्ध एवं असहाय महिलाओं के बीच 500 साड़ी वितरण किया गया।

श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटारी में बृद्ध एवं असहाय महिलाओं के बीच 500 साड़ी वितरण किया गया।

श्री बंशीधर नगर: श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटारी में शिवलिंग एवं चरण पादुका स्थापना दिवस के अवसर पर शाखा नगर ऊंटारी में 500 वृद्ध, असहाय ,विकलांग, महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया। साड़ी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा के उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव ने बाबा अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र पर विधिवत पूजा अर्चना कर किया ।उक्त अवसर पर दूरदराज से आए हुए वृद्ध,असहाय,विकलांग,निर्धन, महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया उसके पश्चात उन्हें सूक्ष्म प्रसाद के साथ दोपहर में भंडारे में प्रसाद वितरण किया गया। उक्त अवसर पर शाखा के उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव ने बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटारी में अघोरश्वर महाप्रभु के समाधि स्थल पर शिवलिंग एवं चरण पादुका का 21 वे स्थापना वर्ष के उपलक्ष में समूह सदस्यों के द्वारा हर्षौल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि जैसा कि श्री सर्वेश्वरी समूह का प्रथम लक्ष्य मानव मात्र की सेवा और लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत करना है। बाबा अघोरेश्वर महाप्रभु के बताए गए उन्नीस सूत्रीय कार्यक्रम के मार्गदर्शन में समूह शाखा समय-समय पर जनकल्याण कारी कार्यों को करते आया है। जिसमें ठंड में कंबल वितरण, असहाय रोग से पीड़ित लोगों के लिए मेडिकल कैंप लगाकर उनका विधिवत्त उपचार, मिर्गी रोगी के लिए मिर्गी की दवा कैंप लगाकर वितरण करना। स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना। क्षेत्र में भ्रमण कर सफाई अभियान चलाना। मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा को साफ रखने के लिए सफाई हेतु झाड़ू एवं अन्य सामग्रियों का समय-समय पर वितरण करना जैसे कार्यों को करता आया है। उन्होंने बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का आह्वान करता है ,छुआछूत ,दहेज प्रथा ,नशाखोरी , जातिवाद, जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए श्री सर्वेश्वरी समूह समय-समय पर जन जागरण अभियान चलाता रहा है ।इन्हीं कार्यक्रमों के अंतर्गत आज सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी के द्वारा 500 वृद्ध महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया जा रहा है ।मौके पर शारदा महेश प्रताप देव, शाखा के मंत्री आनंद जायसवाल ,मनोज प्रताप देव ,प्रशांत सहाय ,नागेंद्र प्रसाद, अनूप कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद ,नवीन कान सिंहा, छोटू रंजन, राजू कुमार ,दुर्गेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पलामू सांसद बीडी राम ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर बंशीधर मंदिर को कृष्ण सर्किट से जोड़ने का मांग किया।

बंशीधर नगर: सांसद बी डी राम ने नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन मंत्रालय में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के