


स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव ने श्री बंशीधर मंदिर में कॉरिडोर निर्माण, पावर प्लांट तुलसी डामर माइंस को पुनः चालू करने ,केतार मंदिर को पर्यटन का दर्जा देकर वहां सुंदरीकरण कराने, श्री बंशीधर नगर के नाम में उटारी जोड़ने श्री बंशीधर नगर में बस स्टैंड ,खेल मैदान ,सहित कई योजनाओं के निर्माण का मांग किया।


प्रशान्त सहाय
बंशीधर नगर:झारखंड की सरकार हेड क्वार्टर से चलने वाली नहीं बल्कि गांव से चलने वाली सरकार है यह जनता की सरकार है जनता की आंसू पोछने वाला और विकास करने वाली सरकार है। उक्त बातें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां गोसाई बाग के मैदान में श्री बंशीधर महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि बंशीधर महोत्सव को भव्य और व्यापक रूप से मनाने के लिए सरकार संकल्पित है उनके ही सरकार में इसके राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया गया है। सरकार वैसे हर स्थान पर जहां लोगों की आस्था जुडी हुई है वैसे स्थान पर धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित करना चाहती है ।इसी के अंतर्गत झारखंड के विभिन्न स्थानों पर राजकीय महोत्सव के माध्यम से कार्यक्रम किया जाता है स्थानीय पलामू में ही दुबिया खाद मेला को भी उन्होंने राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बजट के माध्यम से हम राज्य की एवं यहां की जनता के विकास के लिए रूपरेखा तय किए हैं आने वाले दिनों में हम किस प्रकार से विकास करेंगे उसी में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने सरकार को मजबूती प्रदान करने के लिए जिले से दो-दो विधायक को जीता कर भेजा है जिसे सरकार मजबूती के साथ चल रही है। उन्होंने विरोधियों पर प्रहार करते हुए कहा की झारखंड सरकार के कार्यों में विघ्न डालने वाले कुछ खुराफात लोग है यहां के विकास कार्यों में विघ्न डालते हैं परंतु वे और उनकी सरकार ऐसे अड़चनों से डरने वाली नहीं है वह यहां के लोगों के लिए विकास का कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब मैं पिछली बार आया था तो 5 साल कार्य के बदले मजदूरी करने के नाम पर आपसे समर्थन मांगा था आपने भरपूर समर्थन दिया।उन्होंने कहा कि झारखंड में आधी आबादी महिला शक्ति को मैय्या योजना का समान राशि से जोड़ने का कार्य झारखंड की सरकार ने किया जो कई बड़े-बड़े राज्यों ऐसा सामान महिला को नहीं दे पाई। उन्हें ऐसी योजना से नहीं जोड़ी ।झारखंड प्रदेश इसमें आगे रहा ।उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार जनता की आंसू पूछने का कार्य किया है हम लोगों ने महिलाओं युवाओं और किसानों के लिए व्यापक पैमाने पर काम किया है ।जल्द ही गांव-गांव से सरकार चलाने के लिए सरकार आपके द्वारा कार्य योजना को लागू कर लोगों के बीच में से उनकी योजना का निर्माण कर विकास की गाथा लिखी जाएगी । उन्होंने कहा कि आठ से नव महीने में कनहर परियोजना से पलामू,गढ़वा को पानी मिलेगा।उन्होंने कहा कि यहां विकास की गति कई गुना बढ़ेगा। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री ने 182करोड़ 73 लाख 8 हजार राशि की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया ।जिसमें से 136 करोड़ 84 लाख 51 हजार रुपए का उद्घाटन एवं 45 करोड़ 88 लाख 57000 का शिलान्यास कर लोगों को सौगात दी ।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने बोलते हुए कहा की बंशीधर महोत्सव की राजकीय महोत्सव का दर्जा मुख्यमंत्री ने दिया उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंनेश्री बंशीधर महोत्सव की शुभकामना देते हुए मुख्यमंत्री से बंशीधर मंदिर में कॉरिडोर की मंजूरी देने का मांग किया। साथ ही उन्होंने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा अति पिछड़ा विधानसभा है यहां से लोग बाहर कमाने के लिए अन्य राज्यों में जाते हैं उन्होंने मुख्यमंत्री को याद दिलाते हुए बताया कि जब 2009 में वे विधायक थे तो मुख्यमंत्री जी ने यहां पावर प्लांट का शिलान्यास किया था और चुनाव से पूर्व उन्होंने पावर प्लांट पर काम करने की बात कही थी उन्होंने यहां रोजगार के लिए पावर प्लांट लगाने की मांग किया।साथ ही अनंत प्रताप देव ने श्री बंशीधर नगर में बस स्टैंड, खेल के लिए स्टेडियम ,और राजा पहाड़ी एवं बंशीधर मंदिर तक रोप वे बनाने की भी मांग की विधायक अनंत प्रताप देव ने केतार मंदिर का सुंदरीकरण, माइंस चालू करने ,बंशीधर नगर में टाउन हॉल एवं बंशीधर नगर में बंशीधर नगर ऊंटरी नाम जोड़ने की मांग की। उक्त अवसर पर विधायक अनंत प्रताप देव ने मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन एवं कल्पना सोरेन को चांदी का मुकुट पहनकर उनका स्वागत किया।
मौके पर गांडेय की विधायिका कल्पना सोरेन,विश्रामपुर के विधायक नरेश प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ,राज राजेंद्र प्रताप देव, दीपक प्रताप देव ,ताहिर अंसारी ,राजेश प्रताप देव, उपायुक्त शेखर जमुआर,गढ़वा जिला एसपी दीपक कुमार पांडे ,नगर ऊंटारी अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इसके पूर्व झारखंड के मुख्यमंत्री को श्री बंशीधर नगर अनुमंडल कार्यालय स्थित हेलीपैड पर पहुंचने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उसके बाद बंशीधर मंदिर पहुंचकर वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच विधिवत पूजा अर्चना कर समस्त झारखंड वासियों के सुख समृद्धि शांति खुशहाली एवं उन्नति की कामना की मुख्यमंत्री ने श्री राधा वंशीधर जी युगल सरकार की विधिवत चरण पूजन किया।
मंदिर में दो दिवसीय विशेष पूजन और अनुष्ठान के लिए काशी व देश के विभिन्न स्थानों से पधारे विद्वान आचार्य की टीम ने वैदिक मंत्रोच्यचार्य के बीच पंचोपचार विधि से पूजन संपन्न कराया ।इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन के मंदिर पहुंचने पर विधायक सह मंदिर के ट्रस्टी अनंत प्रताप देव ने उनका स्वागत किया ।
दर्शन पूजन के बाद श्री देव ने मुख्यमंत्री को श्री बंशीधर जी की तस्वीर प्रदान कर स्वागत किया मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंदिर के समीप स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
