
नगीना शाही कॉलेज में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर गोष्ठी आयोजित किया गया।
श्री बंशीधर नगर: स्थानीय नगीना शाही महिला महाविद्यालय के प्रांगण में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित किया गया। गोष्ठी की शुरुआत बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दिन दयाल उपाध्याय, के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से देश का धन ओर समय दोनों बचेगा, देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी एवं भारत में रहने वाले लोग की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में एक राष्ट्र एक चुनाव को लागू होना अति आवश्यक है। भानु प्रताप शाही ने कहा कि देश में पहली बार एक बार चुनाव करने की बात नहीं कहीं जा रही है इससे पूर्व भी कई बार देश में 1967 तक एक साथ चुनाव हुए हैं। विपक्ष राष्ट्र के विकास के रास्ते मेंअवरोध खड़ा करने का कार्य हमेशा से करती आई है परंतु इस देश के जनता अब सजग है और देश को विश्व पटल पर अग्रणी स्थान में लाने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव के साथ खड़ी है ।
उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से हर बार धन ओर समय का नुकसान होता है व्यवस्था में अधिकारी, सुरक्षा कर्मी लगते हैं जिससे अन्य कार्यों में बाधा पहुंचता है जिससे देश के लोगों को काफी कठिनाइयों और नुकसान उठाना पड़ता है।उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से सभी विभागों का चुनाव के समय कार्य सरलता से निष्पादन नहीं हो पाता है, खासकर शिक्षा विभाग में बहुत सारी परेशानियां होती है सारे शिक्षक चुनाव में लग जाते हैं बच्चों का पढ़ाई रुक जाता है ठहर जाता है। भविष्य का निर्माण करने की जवाबदेही जिनके कंधों पर है वे बार बार चुनाव में लग जाते है ऐसे में भारत के भविष्य नौनिहालों को लंबी चुनावी प्रक्रिया के दौरान पढ़ाई करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।उन्हें चुनाव के करण बाधा उत्पन्न होती है, वहीं शादी विवाह लग्न हो उस बीच चुनाव होने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
श्री शाही ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में लगभग एक लाख तीस हजार करोड़ से अधिक खर्च हुए
वही झारखंड के चुनाव में लगभग 3 लाख करोड़ से अधिक की राशि का खर्च हुआ, जो इस देश की जनता का पैसा था किसी नेता ,अधिकारी का नहीं देश की जनता का मेहनत की कमाई को चुनाव के नाम पर खर्च कर दिया जाता है, और बार-बार खर्च कर दिया जाता है।
उन्होंने उपस्थित छात्राओं से अपील किया कि वह मजबूती से सरकार और सभी सांसदों से मांग करें की एक राष्ट्र एक चुनाव का जो प्रस्ताव है वह कानून बने । जिससे भारत की जी डी पी को मजबूती मिले।
उक्त अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ,भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव, लक्ष्मण राम,लवली आनंद, शैलेश चौबे ,संजीत तिवारी ,राजीव रंजन तिवारी,प्राचार्य कमलेश कुमार ,महमूद आलम जूनियर ,रविन्द्र पासवान,रविंदर देव, प्रो मीरा देवी, विजया लक्ष्मी देवी,सुरेंद्र गुप्ता ,मुकेश चौबे, विकास पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
