Home » अंतर्राष्ट्रीय » बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:
अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश की टीम ने बंशीधर फाइटर्स को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है .पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंशीधर की टीम ने राहुल के 49 रनों की मदद से निर्धारित ओवर में 99 रन बनाए.सूरज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हसिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दूधी ने 7 ओवरों में ही जीत हासिल कर लिया.सूरज को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. फाइनल मैच में मुख्य रूप से विधायक अनंत प्रताप देव भी मौजूद थे.उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है. खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि जीवन को अनुशासित बनाने का माध्यम है.खेल आज बेहतरीन कैरियर बनाने का साधन बन गया है.उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट से प्रतिभा सामने आती है.उन्होंने कहा कि शहर में खेल मैदान की कमी है. इसके लिए वे प्रयासरत है.विधानसभा में भी आवाज उठा चुके हैं. खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए मनु महाराज ने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हमारे श्री बंशीधर नगर के युवाओं के बीच एक नया जोश एक नया उमंग दिखाई दे रहा है जो कि देश के भविष्य के लिए बहुत ही कारगर रहेगा, उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ हर समय हर परिस्थिति में मैं खड़ा हूं और इसी तरीके के प्रतिभा सामने निखार के आए और देश का नाम गौरव करें और आयोजन टीम को को बहुत-बहुत बधाई दी की इसी तरीके के टूर्नामेंट हर साल कराया जाए जिससे कि शारीरिक और मानसिक विकास युवाओं को हो. मौके पर मानवेंद्र प्रताप देव,(मन्नू बाबा) झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय, झामुमो नेत्री किरण देवी, तारकेश्वर पांडेय, एमके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर अभिमन्यु सिंह बिरला ओपन माइंस स्कूल के प्रबंधक युवराज सिंह, अभय कुमार, गौरव पांडेय, अमन देव, अंकित देव, उदय प्रताप देव, कन्हाई पासवान, विकास पाल, सूरज शर्मा, रोहित कुमार, शिव कुमार बैठा ,शरण कुमार, ललित पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश