

बंशीधर नगर: (प्रशांत सहाय) गढ़वा जिला पुलिस को गढ़वा जिला में संगठित अपराधिक गिरोह तैयार कर गढ़वा शहर एवं आसपास के क्षेत्र में व्यवसाईयों को लगातार फोन पर तथा अपने गुर्गे के माध्यम से लेवी हेतु धमकी देने एवं उगाही करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है । प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गढ़वा शहर में बीते कई माह से अपराधकर्मी सुहैल खान द्वारा संगठित अपराधी गिरोह तैयार कर गढ़वा शहर एवं आसपास के क्षेत्र में व्यवसाईयों को लगातार फोन पर तथा अपने गुर्गे के माध्यम से लेवी हेतु धमकी देने एवं उगाही करने का कार्य किया जा रहा था ।जिससे स्थानीय व्यापारी वर्ग उक्त गिरोह से भयभीत थे। जिसके आलोक में गढ़वा थाना कांड संख्या 379 / 2023 दिनांक 18-8 -2023 धारा 385 / 387 भादवि के अभियुक्त सुहैल खान एवं उसके गिरोह की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी श्री बंशीधर नगर के नेतृत्व में की गई थी। गठित टीम द्वारा स्थानीय सूत्र एवं तकनीकी सहायता के द्वारा सुहैल खान व उसके सहयोगी आशिक अंसारी को नगर ऊंटरी थाना अंतर्गत पूरना नगर राजा पहाड़ी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, तथा 6 कारतूस एवं 9 मोबाइल जप्त किया गया। जिसके आधार पर नगर उंटारी थाना कांड संख्या 159/ 2023 दिनांक 17- 10- 2023 धारा 25(1- बी) ए / 25( बी) / 26 / 31 / 35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिक अभियुक्त सोहैल अंसारी, आशिक अंसारी एवं खलील अंसारी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार अपराधी सरगना सोहैल खान द्वारा गढ़वा एवं डाल्टनगंज के स्थानीय व्यापारियों एवं बस एजेंटो को वसूली हेतु धमकी देने की बात स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में सोहैल खान उर्फ सोनू खान पिता जाबिर खान ,उचारी,शरीफ मोहल्ला थाना गढ़वा ,जिला गढ़वा एवं आशिक अंसारी पिता मोरसलीम अंसारी निमियाडी थाना गढ़वा जिला गढ़वा के नाम शामिल है ।एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बतलाया कि सुहैल खान पिता जाबिर खान का पुराना अपराधी इतिहास रहा है ।उस पर गढ़वा, नगर ऊंटरी, डाल्टनगंज में कई मामले पूर्व में दर्ज है। वहीं आशिक अंसारी का भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। छापामारी दल में नीतीश कुमार थाना प्रभारी नगर उंटारी, विवेक पंडित थाना प्रभारी मझिआंव,प्रवीण सिंह गढ़वा थाना, अजीत कुमार बिशनपुरा थाना ,अभिमन्यु सिंह भवनाथपुर थाना, रिंकू कुमार यादव, श्याम बिहारी तकनीकी शाखा, नरेश मांझी तकनीकी शाखा के नाम शामिल है।
