ब्रेकिंग न्यूज़
झारखंड के राज्यपाल का विकास भारती बिशनपुर के केंद्रीय मुख्यालय में आगमन। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने श्री बंशीधर नगर के प्रसिद्ध मंदिर बंशीधर एवं राजा पहाड़ी का दर्शन एवं पूजन किया। सरस्वती विद्या मंदिर श्री बंशीधर नगर का  मैट्रिक का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट। आशुतोष चौबे ने 96.8  अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बना। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उचित संस्कार के साथ तनाव मुक्त शिक्षा प्रदान करना विद्यालय का लक्ष्य।  डॉक्टर अभिमन्यु कुमार सिंह विश्व संवाद केंद्र ने देवर्षि नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया। बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।
Home » अंतर्राष्ट्रीय » झारखंड में अगली सरकार भाजपा की बनेगी। भानु प्रताप शाही

झारखंड में अगली सरकार भाजपा की बनेगी। भानु प्रताप शाही

श्री बंशीधर नगर :(प्रशान्त सहाय)झारखंड में आगामी चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनना निश्चित है उक्त बातें भवनाथपुर की विधायक सह भाजपा के उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने कोलझिकि ग्राम में 3 करोड़ की लागत से बनने वाले कोलझिकि सीरिया टोंगर मुख्य सड़क तक सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा ।भानु प्रताप शाही ने कहा कि उनका सपना क्षेत्र में चहुमुखी विकास करना है, चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में विकास करने के लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं और अपने विकास कार्यों के बल पर जनता के दिलों में राज करते हैं ।उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनावी माहौल को देखते हुए क्षेत्र में भ्रमण और विभिन्न प्रकार के लोक लुभावने बातें करते नजर आते हैं परंतु जनता से उनका कोई लेना देना नहीं हैम भानु प्रताप शाही ने झामुमो नेता पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव एवं ताहिर अंसारी पर सीधा हमला करते हुए कहा की जनता से इनका कोई लेना-देना नहीं है उनके सुख-दुख के भागीदार नहीं है उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अनंत प्रताप देव लखनऊ एवं ताहिर अंसारी बनारस जाकर छुपे हुए थे। जनता के सुध लेने के लिए इन दोनों नेताओं में से कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि आपका बेटा आपका विधायक भानु प्रताप शाही पूरे कोरोना काल में आपके क्षेत्र में आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहा ,उन्होंने कहा कि अनंत प्रताप देव वोट पाने के लिए विभिन्न प्रकार के हतकंडे अपनाते रहे हैं परंतु जनता उनको बार-बार नकारता रहा है जनता भी समझदार है वह देखता है कि उनका भला कौन कर रहा है कौन कर सकता है ।अनंत प्रताप देव एवं ताहिर अंसारी के मंसूबे अच्छे नहीं है वह जनता के बीच खोखले वादों को कर उन्हें झांसा देने का प्रयास करती आई हैपरंतु जनता उनको बार-बार नकारा है। उन्होंने कहा कि अनंत प्रताप देव ने बंशीधर मंदिर जैसे पवित्र स्थल को की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखा हम सब अपने-अपने धर्म के अनुसार पूजा पाठ करते हैं मंदिर के गर्भ गृह में भगवान को नहीं मानने वाला दूसरे धर्म के व्यक्ति को ले जाना भगवान का अपमान है। भानु प्रताप शाही ने अनंत प्रताप,एवम ताहिर अंसारी दोनों को चुनौती देते हुए कहा कि अगले चुनाव में दोनों को करारी शिकस्त दूंगा ।भानु प्रताप शाही ने झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही है मईया योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक हजार रु का प्रलोभन देकर सरकार जनता का वोट नहीं ले पायेंगी।जनता समझदार हो गई है अगर हेमंत सोरेन की ऐसी कोई योजना लाना था तो 5 वर्ष पहले चुनाव जीतने को बाद लाते। उन्होंने कहा कि की मइया योजना मुख्यमंत्री के द्वारा लाई गई पहली योजना है जिसका जन्म तिथि के साथ-साथ मृत्यु तिथि भी बतलाया गया है अर्थात फॉर्म में दिसंबर तक योजना लागू रहेगा या आज ही दर्शा दिया गया है ।भानु प्रताप शाही ने कहा कि झांसा देने वाली सरकार जनता का भला कभी नहीं कर सकता भानु प्रताप शाही ने कहा कि भाजपा सरकार के बनने के बाद मइया, मैया, भैया एवं सैया योजना के अंतर्गत रोजगार सृजन का कार्य किया जाएगा ।सभी के लिए एक से बढ़कर एक योजना लाई जाइए। मौके पर उन्होंने सड़क निर्माण में लगे हुए इंजीनियर एवं ठेकेदार से सड़क उद्घाटन की तिथि बताने की बात कही उन्होंने अप्रैल तक सड़क का उद्घाटन करने को कहा एवं एक सप्ताह के अंदर सड़क में कार्य लग जाने की भी बात कही। मौके पर दयानंद भगत, लक्ष्मण राम, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण विकास पांडे ,अशोक सेठ, मुकेश चौबे, सहित अन्यलोग उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

झारखंड के राज्यपाल का विकास भारती बिशनपुर के केंद्रीय मुख्यालय में आगमन।

गुमला: विकास भारती बिशुनपुर के केंद्रीय मुख्यालय बिशुनपुर, गुमला में झारखंड राज्य के महामहिम राज्यपाल श्रीमान संतोष गंगवार जी का