Home » अंतर्राष्ट्रीय » सरस्वती विद्या मंदिर में  महिला थाना के द्वारा बाल जागरूकता अभियान चलाया गया।

सरस्वती विद्या मंदिर में  महिला थाना के द्वारा बाल जागरूकता अभियान चलाया गया।


श्री बंशीधर नगर,:
सरस्वती विद्या मंदिर में महिला थाना द्वारा बाल एवं महिला जागरूकता अभियान के तहत कक्षा अष्टम से दशम तक के भैया- बहनों को सम्बोधित करते हुए महिला थाना प्रभारी रेणुका किस्कु ने कहा कि बच्चों के बीच हो रही बाल अपराध के प्रति हम आप सबों को जागरूक करने आये है। बाल अपराध के तहत बाल विवाह, यौन उत्पीड़न, छेड़खानी आदि आते है यदि इनमे से कोई अपराध करने का कोशिश करता है तो आप अपने माता-पिता, गुरुजन को सूचित करें और मुझसे भी बेहिचक 112 या मेरे व्यक्तिगत नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। हम आप सबों के लिये सेवा में सदैव तत्पर है। महिला आरक्षी नीलिमा लकड़ा ने भैया-बहनों के बीच पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से वर्णन किया और समाज मे व्याप्त इन कुरीतियों के प्रति सजग होने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में महिला थाना से कुसुम कुमारी प्रभारी प्रधानाचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, आचार्य अविनाश कुमार, कौशलेंद्र झा, दिनेश कुमार, प्रसून कुमार, रूपेश कुमार, उमेश कुमार आचार्या प्रियम्बदा, नीति कुमारी उपस्थित थे।
उपस्थित अतिथियों को झारखंड प्रान्त से प्रकाशित उत्सर्ग पत्रिका देकर सम्मानित किया गया।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines