
भारत स्टार न्यूज़।
श्री बंशीधर नगर :श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को डालने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर सत्येंद्र कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस को बतलाया कि पुलिस सोशल मीडिया पर दृश्य में छेड़छाड़ एवं भ्रामक जानकारी डालने वाले पर पैनी नजर बनाई हुई थी जिसके फल स्वरुप धुरकी थाना अंतर्गत बीरबल गांव में धार्मिक सीरियल के एक दृश्य में छेड़छाड़ कर अश्लील गाना अपलोड कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन की गई और पहले से पैनी नजर रखने के कारण तुरंत दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता मिला है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल सोशल मीडिया पर प्रचारित_ प्रसारित एवं अपलोड सभी खबरों पर पैनी नजर रखी हुई है तथा गढ़वा पुलिस अपील करती है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक, उत्तेजक ,भड़काऊ मैसेज वायरल नहीं करें तथा लोगों को अफवाह नहीं फैलाने का अपील भी किया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि बिशनपुर थाना के पतिहारी गांव को लेकर 9 अक्टूबर को एक झूठी एवं भ्रामक खबर प्रसारित कर अफवाह फैलाई जा रही थी। जिसे बिशनपुरा पुलिस द्वारा मामले की छानबीन करने पर मामला बिल्कुल बेगुनियाद एवं भ्रामक था। अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर ली गई है तथा विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे सामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाई हुई है। किसी भी भ्रामक खबर एवं अफवाह पर विश्वास नहीं करें ऐसी खबरों को डालने वाले और फैलाने वाले पर पुलिस शक्ति से काम करेगी ।मौके पर इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, धुरकी थाना प्रभारी उपस्थित थे।
