ब्रेकिंग न्यूज़
झारखंड के राज्यपाल का विकास भारती बिशनपुर के केंद्रीय मुख्यालय में आगमन। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने श्री बंशीधर नगर के प्रसिद्ध मंदिर बंशीधर एवं राजा पहाड़ी का दर्शन एवं पूजन किया। सरस्वती विद्या मंदिर श्री बंशीधर नगर का  मैट्रिक का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट। आशुतोष चौबे ने 96.8  अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बना। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उचित संस्कार के साथ तनाव मुक्त शिक्षा प्रदान करना विद्यालय का लक्ष्य।  डॉक्टर अभिमन्यु कुमार सिंह विश्व संवाद केंद्र ने देवर्षि नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया। बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।
Home » अंतर्राष्ट्रीय » अनुमंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में डीएवी के समृद्धि प्रशांत सहाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अनुमंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में डीएवी के समृद्धि प्रशांत सहाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

श्री बंशीधर नगर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनुमंडल स्तरीय भाषा एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता स्थानीय 10 + 2 राजकीय कृत उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया । जिसमें ग्रुप ए में प्रथम अनु कुमारी अध्ययन केंद्र कोचिंग सेंटर ,जबकि ग्रुप बी में अक्षिता द्विवेदी ,डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर, ग्रुप सी में समृद्धि प्रशांत सहाय डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर । ग्रुप डी में सोनम तिवारी डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जबकि प्रश्नमंच प्रतियोगिता में ग्रुप ए में डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर टाउनशिप की सुमित द्विवेदी,सुधांशु शुक्ला, दिव्यांश पांडे ने प्रथम स्थान जबकि उपविजेता मां नगीना सही महिला महाविद्यालय नगर ऊंटरी के रिशु कुमारी, अर्चना कुमारी, ब्यूटी कुमारी ने प्राप्त किया जबकि ग्रुप बी में डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल के उत्सव तिवारी, शुभ आदित्य ,हंसराज ने प्रथम जबकि उपविजेता सरस्वती विद्या मंदिर नगर उतरी के जयेश कुमार ,कुमार आर्यन ,अमलेश कुमार लाल ने स्थान प्राप्त किया।
ग्रुप सी में गुरुकुल पब्लिक स्कूल उत्कर्ष चौबे,विपुल राज, आर्यन पांडे जबकि उपविजेता आर के पब्लिक स्कूल अधौरा एवं डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर टाउनशिप नई संयुक्त रूप से प्राप्त किया।जिसमें,चंद्रशेखर पाठक,शौर्य प्रताप देव, आदर्श जायसवाल,रिजवान अली,समृद्धि प्रशांत सहाय,अंश कुमार राय,के नाम शामिल है।जबकि ग्रुप डी में सरस्वती विद्या मंदिर ,के आर्यन कुमार,मयंक कुमार विजेता,,जबकि डीएवी के माधव माहेश्वरी,आयुष कुमार दुबे,बिक्रम सिंह,ने उप विजेता बने। निर्णायक मंडल में,शिव लाल चौबे,विंध्याचल शुक्ल,गदाधर पांडे,हृदयानंद प्रसाद,दिनेश कुमार शुक्ल,कमलेश कुमार पांडे,आशिक कुमार सिंह,राजनाथ राम,।
ब्रजेश चौबे अधिवक्ता ने प्रश्नमंच का संचालन किया।जबकि कार्यक्रम का संचालन,शिक्षक कमलेश कुमार पांडे, एवं देव शंकर प्रसाद ने किया।उक्त अवसर पर,प्रतीक कुमार पांडे,बजेंद्र कुमार,नेहा कुमारी,नंदलाल पांडे,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

झारखंड के राज्यपाल का विकास भारती बिशनपुर के केंद्रीय मुख्यालय में आगमन।

गुमला: विकास भारती बिशुनपुर के केंद्रीय मुख्यालय बिशुनपुर, गुमला में झारखंड राज्य के महामहिम राज्यपाल श्रीमान संतोष गंगवार जी का